पाकिस्तान के खिलाफ आज काली पट्टी बांधकर उतरेगी टीम इंडिया: पहलगाम हमले का विरोध; दुबई स्टेडियम में पोस्टर-बैनर ले जाने पर रोक
पाकिस्तान के खिलाफ आज होने वाले एशिया कप मैच में भारत के प्लेयर्स काली पट्टी बांधकर खेलने उतरेंगे। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का विरोध करने के लिए भारतीय टीम मैनेजमेंट ने यह फैसला लिया। दुबई स्टेडियम में बैनर और पोस्टर ले जाने पर भी रोक लगी है।
चलती ट्रैन में यात्री को आया हार्ट अटैक, नर्सिंग छात्रा बनी देवरूप, CPR देकर बचाई जान
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों ने जान गंवाई थी। एशिया कप UAE में खेला जा रहा है। भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमों ने अपने पहले मैच में जीत हासिल की है। आज होने वाले मुकाबले को जीतने वाली टीम का सुपर-4 में पहुंचना लगभग पक्का हो जाएगा।




















