Shri dungargarh : गणतंत्र दिवस 2026: बैठक सम्पन्न, मुख्य समारोह व परेड कार्यक्रम तय
श्रीडूंगरगढ़ में गणतंत्र दिवस 2026 के सफल आयोजन को लेकर उपखण्ड कार्यालय सभागार में गुरुवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपखण्ड अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट श्रीडूंगरगढ़ ने की।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 26 जनवरी 2026 को उपखण्ड स्तरीय मुख्य समारोह राजकीय रूपादेवी मोहता उच्च माध्यमिक विद्यालय, खेल मैदान (नगरपालिका के पीछे) में आयोजित किया जाएगा। समारोह का शुभारंभ प्रातः 09:15 बजे ध्वजारोहण के साथ होगा।
परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे आकर्षण का केंद्र
गणतंत्र दिवस समारोह में विद्यालयों द्वारा पीटी एवं परेड प्रदर्शन किया जाएगा। इसके लिए विद्यालयों से नामांकन 15 जनवरी 2026 तक आमंत्रित किए गए हैं। परेड की रिहर्सल 16 जनवरी 2026 को आयोजित होगी।
साथ ही, समारोह में देशभक्ति गीत, समूह नृत्य एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी होंगी। उत्कृष्ट प्रस्तुतियों का चयन समिति द्वारा किया जाएगा और विजेता विद्यालयों को सम्मानित व पुरस्कृत किया जाएगा।

सुरक्षा, चिकित्सा व अन्य व्यवस्थाओं पर विशेष जोर
बैठक में सुरक्षा व्यवस्था, चिकित्सा सुविधा, स्वच्छता, पेयजल, विद्युत, अग्निशमन एवं यातायात व्यवस्था को लेकर संबंधित विभागों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए।
नगरपालिका द्वारा मंच, सजावट एवं प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
Bhilwara : एसएमसी एवं एसडीएमसी सदस्यों का प्रशिक्षण गुंदली विद्यालय में हुआ आयोजित
श्रेष्ठ सेवाओं के लिए होगा सम्मान
विभिन्न विभागों, सामाजिक संस्थाओं एवं कर्मचारियों को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए गणतंत्र दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए प्रस्ताव 21 जनवरी 2026 तक उपखण्ड कार्यालय में प्रस्तुत करने होंगे।
सभी विभागों को समयबद्ध कार्य के निर्देश
उपखण्ड अधिकारी ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि वे सौंपे गए कार्यों को समय पर पूर्ण कर आपसी समन्वय बनाए रखें, ताकि गणतंत्र दिवस समारोह गरिमापूर्ण ढंग से सम्पन्न हो सके।
Shri dungargarh : गणतंत्र दिवस 2026: बैठक सम्पन्न, मुख्य समारोह व परेड कार्यक्रम तय




















