Sardarshahar : KKC PG महाविद्यालय में एनसीसी व एनएसएस इकाई द्वारा श्रमदान कार्यक्रम का सफल आयोजन
केकेसी पीजी महाविद्यालय की एनसीसी एवं एनएसएस इकाई के संयुक्त तत्वावधान में पुलासर जोहड़ पायदान पर व्यापक श्रमदान अभियान आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए स्वच्छता, जल संरक्षण व पर्यावरण संवर्धन का संदेश दिया।
कार्यक्रम के दौरान—
एनएसएस इकाई प्रथम अधिकारी जगदीश कुमार, एनएसएस इकाई द्वितीय अधिकारी राज कुमार कुमार सोनी, एनएसएस ट्रेनर नरेश कुमार, तथा संस्था निदेशक डॉ. किशोर सिंह राठौड़ ने स्वयंसेवकों को संबोधित किया।

अपने संबोधन में अधिकारियों ने कहा कि –
स्वच्छता, जल संरक्षण और पर्यावरण सुरक्षा हर नागरिक की सामूहिक जिम्मेदारी है।
युवाओं का श्रमदान समाज को नई दिशा देने वाला प्रेरणादायक कदम है।इस प्रकार के कार्यक्रम न केवल समाज में जागरूकता लाते हैं बल्कि विद्यार्थियों में सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना भी विकसित करते हैं।
New Delhi : न्यायमूर्ति सूर्यकांत भारत के 53वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ग्रहण में की
कॉलेज निदेशक डॉ. किशोर सिंह राठौड़ ने विद्यार्थियों के सक्रिय सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि—
“युवा शक्ति यदि ठान ले तो समाज में बड़ा परिवर्तन संभव है। श्रमदान जैसे कार्य चरित्र निर्माण का आधार बनते हैं और भविष्य के नागरिकों को सजग व संवेदनशील बनाते हैं।”अंत में सभी अधिकारियों ने विद्यार्थियों को इसी उत्साह के साथ आगे भी सामाजिक कार्यों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
Sardarshahar : KKC PG महाविद्यालय में एनसीसी व एनएसएस इकाई द्वारा श्रमदान कार्यक्रम का सफल आयोजन




















