Dulchasar – कोटासर रेलवे अंडरब्रिज के पास अवरूद्ध रास्तों के संबंध में आवश्यक कार्यवाही के संबंध में ।
दुलचासर – कोटासर अंडरब्रिज के पास रेलवे लाईन के समानान्तर चलित रास्तों को उत्तर-पश्चिम रेलवे द्वारा सुरक्षा व संरक्षा के दृष्टिगत पत्थर डालकर बंद कर दिए जाने के विरोध में स्थानीय ग्रामीणों द्वारा विरोध प्रकट किया गया था। ग्रामीणों ने बताया कि रेलवे लाईन के समानान्तर चलने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिए जाने से दुलचासर, बासी महियान, गोनाणा, कालछा रोही के किसानों को अपने खेतों में जाने हेतु इसी रास्ते का उपयोग होने के कारण खेतों के पहुंच मार्ग में बाधा उत्पन्न होती है। ग्रामीणों का कहना है कि रेलवे द्वारा रास्तों पर आरयूबी न बनाकर रास्तों को अवरूद्ध कर दिए जाने से कई बार गंभीर घायलों को चिकित्सालय तक पहुंचाने में समस्या का सामना करना पड़ता है ।

उक्त प्रकरण के संबंध में इस कार्यालय के पत्रांक : एसडीओ / पीए / विविध / 2025 / 2268 दिनांक 19.12.2025 द्वारा तहसीलदार (राजस्व) श्रीडूंगरगढ़ से तथ्यात्मक रिपोर्ट प्राप्त की गई। तहसीलदार (राजस्व) श्रीडूंगरगढ़ द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट पत्रांक : राजस्व / 2025 / 2011 दिनांक 19.12.2025 अनुसार दुलचासर से राजस्व ग्राम बासी माहियान का वर्तमान राजस्व रिकॉर्ड अनुसार कट्टाणी रास्ता है जिसके मध्य से रेलवे लाईन गुजर रही है । दुलचासर – कोटासर मार्ग पर बने आरयूबी के दोनों तरफ के रेलवे लाईन के समानान्तर चलने वाले रास्ते बंद कर दिये गए हैं। जिसके संबंध में तहसीलदार (राजस्व) श्रीडूंगरगढ़ द्वारा प्राप्त रिपोर्ट अनुसार ग्राम दुलचासर से ग्राम बासी माहियान की ओर एवं ग्राम दुलचासर से सांवतसर की ओर जाने वाले रास्ते अवरूद्ध हो गए हैं। रिपोर्ट अनुसार अन्य कोई वैकल्पिक रास्ते उपलब्ध नहीं होने के कारण स्थानीय किसानों के खेतों तक पहुंच मार्ग की अनुपलब्धता से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।




















