Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

NIT से इंजीनियरिंग ग्रेजुएट, UPSC में हासिल की रैंक 751, अब संभाल रहे इस जिले की कमान

आईएएस की नौकरी (Sarkari Naukri) को सबसे प्रतिष्ठित नौकरियों में से एक माना जाता है. इसे पाने की चाहत हर किसी की होती है. आईएएस बनने के बाद उनके वर्क अनुभव के आधार पर अलग-अलग जगहों पर भेजा जाता है. अभी हाल ही में 2014 बैच के IAS Officer कमर-उल-ज़मान चौधरी (IAS Qummer-ul-Zaman) को राजस्थान के भरतपुर जिले के कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट बनाया गया है. 

NIT से पढ़ाई करके क्रैक किया UPSC

राजस्थान कैडर के IAS अधिकारी कमर-उल-ज़मान चौधरी मूल रूप से जम्मू और कश्मीर के रहने वाले हैं. उन्होंने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT), श्रीनगर से सिविल इंजीनियरिंग में बी.ई. की डिग्री प्राप्त की हैं. उन्होंने वर्ष 2014 में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास की, जिसमें ऑल इंडियन रैंक 751 प्राप्त की. अपनी सेवा अवधि के दौरान उन्होंने कई प्रशासनिक और तकनीकी विभागों में योगदान दिया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आईआरएस अधिकारी फराह हुसैन के जीवन साथी हैं, जो सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी अशफाक हुसैन की बेटी हैं.

जहां से वर्किंग करियर शुरू, वहीं बनें DM 

यूपीएससी परीक्षा में 751वां रैंक हासिल करने वाले IAS ऑफिसर कमर-उल-ज़मान चौधरी ने राजस्थान के विभिन्न जिलों और विभागों में अहम भूमिका निभाई है. इनमें निम्नलिखित शामिल हैं.
भरतपुर के कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट (वर्तमान पद)
भरतपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष (अतिरिक्त प्रभार)
सीकर एवं दौसा जिलों के कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट
संयुक्त सचिव, सार्वजनिक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (पी.एच.ई.डी.) एवं मिशन निदेशक, जल जीवन मिशन, जयपुर
आयुक्त, जोधपुर विकास प्राधिकरण
आयुक्त, नगर निगम, उदयपुर
मुख्य कार्यकारी अधिकारी, उदयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड
मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, उदयपुर
सब डिविजनल ऑफिसर, गिर्वा (उदयपुर)
असिस्टेंट सेक्रेटरी, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय, नई दिल्ली
एलबीएसएनएए, मसूरी में प्रशिक्षण और असिस्टेंट कलेक्टर, भरतपुर में प्रशिक्षणाधीन कार्य
कमर-उल-ज़मान चौधरी की प्रशासनिक दक्षता और अनुभव ने उन्हें राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाने के लिए सक्षम किया है. उनकी नियुक्ति भरतपुर जिले के विकास और प्रशासन में नई ऊर्जा का संचार करेगी.

Advertisement Box
Best Service Providers Near You
भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम के बाद कांग्रेस ने संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। क्या सरकार को इस पर विचार करना चाहिए?

Aries Rashifal
मेष
taurus Rashifal
वृषभ
gemini Rashifal
मिथुन
cancer Rashifal
कर्क
leo Rashifal
सिंह
virgo Rashifal
कन्या
libra Rashifal
तुला
scorpion Rashifal
वृश्चिक
sagittarius Rashifal
धनु
capricorn Rashifal
मकर
aquarius Rashifal
कुंभ
pisces Rashifal
मीन
Advertisement Box

और भी पढ़ें