त्यौहारी खरीदारी में सावधानी जरूरी :— वैष्णव
बीकानेर (श्रेयांस बैद) । कंज्यूमर्स कनफेडरेशन ऑफ़ इंडिया, सीसीआई के राष्ट्रीय महासचिव मुकेश वैष्णव अल्प प्रवास पर बीकानेर पहुंचे ।
बीकानेर के उपभोक्ता संगठनों ने उनका भव्य स्वागत अभिनन्दन किया ।
इस दौरान बीकानेर जिला कार्यकारिणी को संबोधित करते हुए वैष्णव ने कहा कि उपभोक्ता त्योहार पर खरीदारी सावधानी पूर्वक करें ।
मानक चिन्ह लगी वस्तु को खरीदारी करने में प्राथमिकता दें एवं खरीदारी करते समय बिल अवश्य लें त्यौहार के समय उपभोक्ता खरीदारी करते समय मिलावट संबंधित सामान न खरीदे और मिलावट का संदेह हो या मिलावट करते दिखे तो जिला स्वास्थ्य अधिकारी, जिला रसद अधिकारी एवं राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन 1915 पर शिकायत अवश्य करें।
जिला कार्यकारिणी बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष अरुण अग्रवाल ने कहा कि कीमती धातु स्वर्ण आभूषण हॉलमार्क देखकर ही खरीदारी करें ।
टोल-प्लाजा पर गंदे टॉयलेट की फोटो भेजिए, 1000 इनाम : FASTag में आएगा पैसा
जिला उपाध्यक्ष बाबूलाल, उपभोक्ता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष योगेश पालीवाल, बीकानेर जिला महासचिव ममता सिंह,सचिव रजनी मेहता, सुधा यादव एवं विजय पवार, सीसीआई की सदस्य मुमताज शेख, निर्मला चौहान, सीमा रामपुरिया इत्यादि ने संगोष्ठी को संबोधित किया । मंच संचालन योगेश पवार ने किया ।




















