देशभर के कई राज्यों में अभी भी मानसून का असर बरकरार है, जिससे रुक-रूककर बारिश का सिलसिला भी बना हुआ है।मानसून की रफ्तार में उतार-चढ़ाव भी देखने को मिला है, लेकिन अब एक बार फिर मानसून की रफ्तार तेज़ होने वाली है। ऐसे में मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मानसून (Monsoon) को दस्तक दिए हुए दो महीने से भी ज़्यादा समय हो चुका है और अभी भी इसका असर बरकरार है। मानसून का यह सीज़न काफी अच्छा रहा है, जिससे देशभर के कई राज्यों में अच्छी बारिश हुई है।
इससे नदी-बांध भी भर गए, जिससे पानी की कमी दूर हुई है। कुछ राज्यों में तो इस वजह से बादल फटने, मूसलाधार बारिश और बाढ़ के मामले भी देखे गए हैं, जिससे लोगों को काफी नुकसान भी हुआ है।
देशभर में मानसून की रफ्तार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है, जिससे रुक-रूककर बारिश का सिलसिला बना हुआ है। अब एक बार फिर मानसून की रफ्तार तेज़ होने वाली है।
दौसा में बारिश से तबाही, फसल बर्बाद होने पर किसान ने की आत्महत्या
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department – IMD) ने 1, 2, 3, 4, 5, 6 और 7 सितंबर के दौरान देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया
राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट
राजस्थान में इस बार मानसून जमकर बरस रहा है। राज्य के कई जिलों में मानसू का अच्छा असर दिखा है, जिससे अच्छी बारिश हुई है। राजस्थान में अभी भी रुक-रूककर बारिश का सिलसिला बना हुआ है।
राजस्थान में मानसून की रफ्तार एक बार फिर तेज़ होने वाली है, जिससे मानसून जमकर बरसेगा। मौसम विभाग के अलर्ट अनुसार 1, 2, 3, 4, 5, 6 और 7 सितंबर के दौरान राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है।
कुछ जिलों में इस दौरान रिमझिम बारिश का भी अनुमान है। साथ ही राज्य के कई जिलों में इस दौरान तेज़ हवाएं, आंधी और बिजली का भी अलर्ट है।




















