माहेश्वरी महिला मंडल की अनुकरणीय पहल: दो जरूरतमंद कन्याओं के विवाह हेतु दहेज सामग्री भेंट
“सेवा ही संस्कार है” इस भावना को चरितार्थ करते हुए माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा समाजसेवा की दिशा में एक सराहनीय कदम उठाया गया। मंडल के तत्वावधान में दो जरूरतमंद कन्याओं के विवाह में सहयोग हेतु दहेज सामग्री भेंट की गई, जिससे निर्धन परिवारों को बड़ी राहत मिली।
इस अवसर पर दोनों कन्याओं को विवाह उपयोगी सामग्री प्रदान की गई, जिसमें पाँच साड़ियाँ, तीन बेडशीट, एक शाल, एक जैकेट, दो दीवार रजाइयाँ, एक घड़ी सेट, चार आभूषण सेट, एक सोने की चेन, एक अंगूठी, दो हाथ की पंची, एक सोने का नाक का कांटा, चार हैंड बैग, दो बाजोट, एक होली बैग, स्टील के बर्तन, एक पानी का कैंपर, एक जोड़ी चप्पल, चार डिब्बा सेट, सुहाग सामग्री सहित अन्य आवश्यक घरेलू सामान सम्मिलित रहा। इसके अतिरिक्त एक जोड़ी बेड सेट एवं लड्डू गोपाल की पोशाक भी भेंट की गई।

इस पुनीत कार्य में राधा मणी चितलांगी, प्रियाराठी उर्मिला भवर, शशि भवर, शिवानी लाहोटी, उषा तापड़िया, महिला मंडल की सरिता चांडक सहित अनेक महिला सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।
सेवा से संस्कार की ओर: तेरापंथ युवक परिषद् का ‘कलेक्ट एंड डोनेट’ अभियान बना जरूरतमंदों की मुस्कान”
कार्यक्रम के अंत में मनिषा राठी ने सभी सहयोगकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि माहेश्वरी महिला मंडल सदैव समाज के जरूरतमंद वर्ग की सहायता के लिए तत्पर रहेगा।मंडल की इस मानवीय पहल की क्षेत्र में सराहना की जा रही है और समाज के अन्य संगठनों को भी इससे प्रेरणा लेने की आवश्यकता है।
माहेश्वरी महिला मंडल की अनुकरणीय पहल: दो जरूरतमंद कन्याओं के विवाह हेतु दहेज सामग्री भेंट




















