Lunkaransar : 69वीं राष्ट्रीय छात्रा कबड्डी प्रतियोगियों के लिए राजस्थान टीम महाराष्ट्र रवाना
लूणकरणसर (श्रेयांस बैद )। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लूणकरणसर के तत्वाधान में आयोजित प्रशिक्षण पश्चात आज टीम प्रतियोगिता के लिए रवाना हुई ।
टीम के साथ शिविराधिपति सत्यनारायण गोदारा ,प्रशिक्षक कृष्णा खीचड़,मैनेजर पूनम चौधरी,टीम प्रभारी कांता तकनीकी सहायक गौरीशंकर ,भगवानराम ,राजेश कुमार गए।
खिलाड़ियों को प्रशिक्षण पूर्व चयन ट्रायल भीमसेन चौधरी किसान छात्रावास में टीम का चयन कर प्रशिक्षण देने का कार्य प्रशिक्षक कृष्णा खीचड़ और पूनम चौधरी ने किया ।

5 दिवसीय कैंप में खिलाड़ियों ने खेल की बारीकियों के गुर सीखे ।
दक्ष प्रशिक्षक कृष्णा खीचड़ ने जी तोड़ मेहनत करवाई,और जीत का जज्बा लेकर टीम पूरे आत्म विश्वास के साथ रवाना हुई।
राजस्थान कबड्डी टीम 17 वर्ष छात्रा का नेतृत्व लखावर की बेटी आईना साइच कर रही है ।
Bhilwara : इंटेक ने किया हरणी की पहाड़ी पर अरावली पर्वत श्रंखला से जुड़े हालिया सरकारी निर्णय के विरोध में प्रदर्शन
लूणकरणसर प्रधान कानाराम गोदारा ,नगरपालिका पार्षद राकेश तातेड़,शारीरिक शिक्षक केवल चंद ,मनोज आर्य एवं गणमान्य नगरवासियों ने टीम को शुभकामनाएं देकर रवाना किया ।
Lunkaransar : 69वीं राष्ट्रीय छात्रा कबड्डी प्रतियोगियों के लिए राजस्थान टीम महाराष्ट्र रवाना




















