Jaipur : राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार 2026 से सम्मानित राउमावि सुरजनसर प्राचार्य अशोक बबेरवाल
शिक्षा, सामाजिक जागरूकता एवं जनसेवा के क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान
जयपुर | गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर राजस्थान इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर, जयपुर में आयोजित YSS INDIA, गुरुग्राम के भव्य एवं प्रतिष्ठित राष्ट्रीय समारोह में राजस्थान के सीकर जिले के नीम का थाना क्षेत्र के प्रख्यात शिक्षाविद् एवं सामाजिक कार्यकर्ता व श्रीडूंगरगढ़ के राउमावि सुरजनसर के प्राचार्य श्री अशोक बबेरवाल को “राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार 2026” से सम्मानित किया गया।
यह सम्मान उन्हें शिक्षा के प्रसार, सामाजिक जागरूकता, मानव सेवा, गौ सेवा, पर्यावरण संरक्षण तथा ग्रामीण विकास के क्षेत्रों में वर्षों से किए जा रहे उनके सतत, निःस्वार्थ एवं प्रभावशाली योगदान के लिए प्रदान किया गया।
शिक्षा के क्षेत्र में समर्पित सेवाएँ
प्राचार्य श्री अशोक बबेरवाल लंबे समय से शिक्षा को सामाजिक परिवर्तन का सशक्त माध्यम मानते हुए कार्य कर रहे हैं। उन्होंने वंचित एवं आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के विद्यार्थियों के लिए—
निःशुल्क शैक्षणिक मार्गदर्शन
करियर काउंसलिंग एवं प्रेरणात्मक सत्र
पुस्तक वितरण एवं शैक्षणिक सामग्री सहायता
बोर्ड परीक्षाओं एवं प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु मार्गदर्शन
जैसे अनेक प्रभावी कार्यक्रम संचालित किए हैं, जिससे सैकड़ों विद्यार्थियों को शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़ने का अवसर मिला।

सामाजिक जागरूकता एवं जनकल्याण के कार्य:-
श्री बबेरवाल ने शिक्षा के साथ-साथ समाज को जागरूक एवं सशक्त बनाने के लिए अनेक जनहितकारी अभियानों का नेतृत्व किया है, जिनमें प्रमुख हैं—
स्वच्छता एवं स्वास्थ्य जागरूकता अभियान
नशा मुक्ति जनजागरण कार्यक्रम
रक्तदान के प्रति प्रेरणा अभियान
वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण पहल
गौ सेवा एवं मानवीय मूल्यों का संवर्धन
विशेष रूप से पाटनवाटी क्षेत्र में उन्होंने “पर्यावरण मित्र” के रूप में एक विशिष्ट पहचान बनाई है।

ग्रामीण एवं शहरी विकास में प्रभावी भूमिका:-
ग्रामीण और शहरी—दोनों क्षेत्रों में शिक्षा एवं सामाजिक चेतना को बढ़ावा देने हेतु आयोजित शिविरों, कार्यशालाओं और सामूहिक कार्यक्रमों से समाज के हर वर्ग को जोड़ने का उनका प्रयास निरंतर सराहनीय रहा है। उनके कार्यों से नीमकाथाना एवं आस-पास के क्षेत्रों में सकारात्मक सामाजिक परिवर्तन देखने को मिला है।
राष्ट्रीय ज्यूरी की सर्वसम्मत स्वीकृति:-
आपकी निरंतर प्रतिबद्धता, नेतृत्व क्षमता एवं समाज के प्रति संवेदनशील दृष्टिकोण को देखते हुए राष्ट्रीय स्तर की ज्यूरी ने सर्वसम्मति से उन्हें वर्ष 2026 के “राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार” के लिए चयनित किया।
Bhilwara : जैन-माहेश्वरी परिवार कालियास का स्नेह मिलन समारोह संपन्न, वरिष्ठजनों का किया सम्मान
इससे पूर्व भी आईसीएस,मोहाली, चंडीगढ़ प्रतिष्ठित संस्थान द्वारा गुरुग्राम में आयोजित भव्य समारोह में शिक्षा एवं समाज सेवा के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य करने पर ” इंटरनेशनल आईकॉन अवार्ड -2025 ” पुरस्कार से सम्मानित हो चुके हैं।
मानव जन जागृति संस्थान, जयपुर द्वारा आयोजित ” राज्य स्तरीय शिक्षक गौरव सम्मान -2025 ” से सम्मानित हुए। तथा अनेकों सामाजिक संस्थाओं एवं शासन प्रशासन से कई बार सम्मानित हो चुके हैं।
प्रेरणास्रोत व्यक्तित्व:-
प्राचार्य श्री अशोक बबेरवाल की कार्यशैली, सेवा-भाव और सामाजिक सरोकार उन्हें न केवल एक आदर्श शिक्षाविद् बनाते हैं, बल्कि समाज के लिए प्रेरणादायक, अनुकरणीय एवं मार्गदर्शक व्यक्तित्व के रूप में भी स्थापित करते हैं।
Jaipur : राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार 2026 से सम्मानित राउमावि सुरजनसर प्राचार्य अशोक बबेरवाल



















