जीएसटी कटौती से किसानों को मिली राहत, खेत में सौर ऊर्जा पंप लगाना करीब 8 हजार रू तक हुआ सस्ता
बीकानेर (श्रेयांस बैद)। जिले के किसानों के लिए राहत भरी खबर है। 22 सितंबर से जीएसटी दरों में संशोधन के बाद केंद्र सरकार की पीएम कुसुम योजना के तहत खेतों में सौर ऊर्जा पंप लगाना अब पहले से सस्ता हो गया है। किसानों को 4209 से 7811 रुपए तक की बचत होगी। सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में एडीएम सिटी रमेश देव की अध्यक्षता में हुई विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक में यह जानकारी उद्यान विभाग के सहायक निदेशक मुकेश गहलोत ने दी।
गहलोत ने बताया कि नई जीएसटी दरें लागू होने के बाद अनुबंधित कंपनियों ने संशोधित गाइडलाइन उद्यान विभाग को भेज दी है। अब किसान नए दरों के अनुसार अपनी हिस्सा राशि जमा कर सकेंगे।
गीता जयंती पर अनमोल प्रवचन और गीता ज्ञान की बहेगी धारा, बैनर-पोस्टर का विमोचन
जिन किसानों ने पुराने दरों के अनुसार राशि जमा कर दी है और 22 सितंबर 2025 से पहले बिल जारी नहीं हुआ है, उन्हें संशोधित स्वीकृति जारी कर अतिरिक्त राशि वापस लौटा दी जाएगी। गहलोत ने बताया कि जिले में 3500 सौर पंपों का लक्ष्य इस वर्ष तय किया गया है। अब तक 971 किसानों ने खेतों सौर ऊर्जा पंप लगा लिया है। योजना के तहत किसानों को 60 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है। वहीं एससी-एसटी वर्ग के किसानों को अनुदान के साथ अतिरिक्त 45 हजार रुपए सहायता भी देय है।




















