ग्राम मोमासर में SSC (G.D.) में चयनित अभ्यर्थीयों का भव्य स्वागत
Momasar : ग्राम मोमासर में SSC (G.D.) में चयनित हुए अभ्यर्थीयो का ग्रामवासियों की ओर से भव्य एवं ऐतिहासिक स्वागत किया गया। इस अवसर पर डीजे के साथ जुलूस निकालकर पूरे गांव में खुशी का माहौल देखने को मिला।
जुलूस की शुरुआत भोमिया जी गौशाला से रंग-गुलाल के साथ हुई। ग्रामीण एवं नौजवान नाचते-गाते हुए भारत माता के जयकारे लगाते हुए भोमिया जी मंदिर पहुंचे। रास्ते में जगह-जगह ग्रामीणों द्वारा पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया।

मंदिर प्रांगण में देश की विभिन्न सुरक्षा सेवाओं में चयनित ग्राम के होनहार युवाओं का भी सम्मान किया गया। इनमें प्रेरणा शर्मा (CISF), बनवारी लाल पूनिया (CRPF), ममता भामु (BSF), बजरंग बैरा (CISF), भवानी सिंह, आशीष चौटिया (CISF), जयचंद मेघवाल (CISF), मुकेश बावरी, राजकरण सिवल (BSF), लादुराम गोदारा (CRPF) तथा राजस्थान पुलिस में चयनित मूलचंद रोझ शामिल रहे।
सभी चयनित अभ्यर्थियों का साफा पहनाकर एवं माला अर्पित कर सम्मान किया गया तथा उन्हें गांव का गौरव बताया गया।
कार्यक्रम में पूर्व जिला परिषद सदस्य सुभाष कमलिया, SFI के बीरबल पूनियां, भंवरलाल गोदारा, अशोक राम, चतराराम सिहाग, सुशील राजपुरोहित, जगदीरा बैरा, चनणाराम सुधार, भाजपा के पूर्व मंडल उपाध्यक्ष लूणाराम नाई, विजय पाल भामू, मदन लाल शर्मा, हनुमान चौटिया, किशना राम खिलेरी सहित चयनित अभ्यर्थियों के परिजन एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
माहेश्वरी महिला मंडल की अनुकरणीय पहल: दो जरूरतमंद कन्याओं के विवाह हेतु दहेज सामग्री भेंट
कार्यक्रम का समापन देशभक्ति नारों और मिठाई वितरण के साथ हुआ। पूरे गांव में गर्व और खुशी का वातावरण बना रहा।
ग्राम मोमासर में SSC (L.G.D.) में चयनित अभयथियों का भव्य स्वागत




















