19 साल पहले एशिया कप में पाकिस्तान के साथ जो कुछ भी हुआ उसे वो आज तक नहीं भूल पाया है. टीम के एक गेंदबाज ने पूरी टीम को शर्मसार कर दिया था. इस गेंदबाज ने बिना एक भी गेंद डाले 8 रन दे दिए थे. इस गेंदबाज का ये शर्मनाक बॉलिंग रिकॉर्ड इतिहास में दर्ज हो गया.इसके बाद इस गेंदबाज को बॉलिंग करने का भी मौका नहीं मिला. इस वाकये ने पाकिस्तान के इस स्पिनर का करियर भी बर्बाद कर दिया. पाकिस्तान के स्पिनर अब्दुर रहमान ने ये गलती 4 मार्च 2014 को बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप के एक लीग मुकाबले के दौरान की थी.
एशिया कप 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ लीग मुकाबले में पाकिस्तान के लेफ्ट आर्म स्पिनर अब्दुर रहमान ने बांग्लादेश के खिलाफ इस मैच में लगातार तीन नो-बॉल फेकी. उन्होंने एक भी लीगल गेंद नहीं डाली और 8 रन लुटा दिए. ये मुकाबला 4 मार्च 2014 को मीरपुर के शेरे बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गया था. इस एशिया कप के वनडे मैच में अब्दुर रहमान बांग्लादेश की पारी के 11वें ओवर में गेंदबाजी के लिए आए. बांग्लादेश के बल्लेबाज इमरुल कायेस और अनामुल हक उस वक्त क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे थे.
11वें ओवर में अब्दुर रहमान ने इमरुल कायेस को पहली डिलीवरी फेंकी तो गेंद उनके हाथ से फिसलकर बल्लेबाज की कमर से काफी ऊपर जाते हुए ऑफ स्टंप के बाहर चली गई. अंपायर ने इसे नो-बॉल दिया. अब्दुर रहमान की दूसरी गेंद भी नो बॉल थी, जिसे इमरुल कायेस ने डीप मिड-विकेट पर पुल कर दिया, जहां एक फील्डर ने कैच भी लपका. ICC के नियम के मुताबिक कोई भी गेंदबाज एक से ज्यादा नो-बॉल नहीं फेक सकता, लेकिन अंपायर जोहान क्लोएटे ने पाकिस्तान के उस समय के कप्तान कप्तान मिस्बाह-उल-हक से थोड़ी बातचीत के बाद अब्दुर रहमान को गेंदबाजी जारी रखने की अनुमति दे दी.
तीसरी नो-बॉल के बाद गेंदबाजी से हटाए गए अब्दुल रहमान
रहमान की तीसरी गेंद भी नो-बॉल रही जिस पर बल्लेबाज ने चौका जड़ा. इसके तुरंत बाद पाकिस्तानी गेंदबाज को बॉलिंग से हटा दिया गया. ये अब्दुल रहमान का आखिरी वनडे मैच भी रहा और उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ बिना गेंद फेके 8 रन दे दिए. वो खुद अपने प्रदर्शन से काफी निराश दिखे. उनका बॉलिंग फिगर 0-0-8-0 रहा. अब्दुर रहमान ने अपनी पाकिस्तान की ओर से 31 वनडे मैच में 30 विकेट झटके. टेस्ट में उन्होंने 22 मुकाबलों में 99 विकेट हासिल किए. उन्होंने पाकिस्तान की ओर से 8 टी20 मैच भी खेले जिसमें रहमान ने 17.45 के औसत से 11 विकेट अपने नाम किए.
पाकिस्तान ने जीता मुकाबला
इस मैच में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को तीन विकेट से हराया. बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में तीन विकेट खोकर 326 रन बनाए. टीम की ओर से अनामुल हक ने 100 रन की पारी खेली जबकि बाकी बल्लेबाजों ने भी अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाई. लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की ओर से अहमद शहजाद ने 103 रन बनाए, जबकि फवाद आलम ने 74 रन का योगदान दिया. शाहिद अफरीदी ने 59 रन की तूफानी पारी खेली जबकि मोहम्मद हफीज ने 52 रन बनाए. पाकिस्तान ने इस मैच को एक गेंद रहते हुए जीत लिया.



















