नई दिल्ली (श्रेयांस बैद) ।भारतीय खाद्य सुरक्षा प्राधिकरण (FSSAI) ने 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025 तक देशभर में मसालों का व्यापक निरीक्षण अभियान शुरू किया है।
सुरक्षा सर्वेक्षणों में काली मिर्च, इलायची, जीरा, लाल मिर्च, दालचीनी, धनिया और हल्दी में मिलावट और लेबलिंग की गलतियां पाई गईं जिसके चलते अधिकारियों ने सभी निर्माण इकाइयों की सैंपलिंग और जांच का फैसला किया है।
ग्रामोद्योग विकास योजना के मशीन टूल किट वितरण एवं खादी संवाद कार्यक्रम आयोजित
जांच रिपोर्ट 20 नवंबर तक तैयार करनी है और दोषियों के खिलाफ लाइसेंस निरस्तीकरण सहित कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस अभियान से मसाला व्यापारियों और किराना दुकानदारों पर दबाव है कि वे केवल साफ-सुथरा और गुणवत्तापूर्ण माल ही लें अन्यथा उन्हें भारी जुर्माने का सामना करना पड़ सकता है।




















