कार और ट्रक की भीषण भिड़ंत, ड्राइवर जिन्दा जला, दो की मौत
नापासर थाना क्षेत्र की भारतमाला सड़क पर सोमवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार कार ट्रक से टकराने के बाद आग की चपेट में आ गई। जिससे कार में सवार दो लोगों की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। कार चालक मौके पर ही जिंदा जल गया।
थाना अधिकारी लक्ष्मण सुथार ने बताया कि यह घटना सुबह करीब 6 बजे हुई। कार बाड़मेर से लूणकरणसर की ओर जा रही थी। तभी वह आगे चल रहे एक ट्रक से पीछे से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में तुरंत आग लग गई और वह पूरी तरह जलकर राख हो गई।
एक घायल ने अस्पताल में तोड़ा दम
हादसे के समय कार में कुल छह लोग सवार थे। मृतकों में कार चालक शामिल है, जो लूणकरणसर क्षेत्र का निवासी बताया जा रहा है और मौके पर ही जिंदा जल गया। एक अन्य व्यक्ति ने बीकानेर ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका उपचार बीकानेर में जारी है।
सूचना मिलते ही हेड कांस्टेबल किशन सिंह पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने आग पर काबू पाने के बाद बचाव कार्य शुरू किया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कार लूणकरणसर की बताई जा रही है।




















