ई-गिरदावरी मोबाइल एप से फसल का विवरण दर्ज करना आसान
खेती-किसानी से जुड़ी विभिन्न योजनाओं के लाभ तक पहुंच भी बढ़ेगी
राजस्थान सरकार ने किसानों की सुविधा और पारदर्शिता को ध्यान में रखते हुए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। राजस्व विभाग ने ’ई-गिरदावरी’ मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च किया है, जिसकी मदद से अब प्रदेश के किसान अपनी फसल की गिरदावरी (फसल रिपोर्ट) स्वयं ऑनलाइन अपडेट कर सकेंगे। इस नई व्यवस्था से न केवल काम में पारदर्शिता बढ़ेगी, बल्कि सरकारी योजनाओं का लाभ भी किसानों तक समय पर पहुँच सकेगा
क्या है ई-गिरदावरी
ई-गिरदावरी एक ऑनलाइन प्रक्रिया है, जिसके तहत किसान अपनी जमीन पर बोई गई फसलों का विवरण (जैसे फसल का प्रकार, बुआई का क्षेत्रफल आदि) स्वयं मोबाइल एप के जरिए दर्ज कर सकते हैं। यह कार्य राजस्व विभाग के पटवारियों द्वारा हाथ से किया जाता रहा है, जिसमें कई बार देरी या त्रुटियां होने की संभावना रहती है। इस एप के लागू होने से अब किसानों को इस प्रक्रिया के लिए पटवारियों का इंतजार नहीं करना पड़ेगा और वे स्वयं ही अपनी फसल का विवरण अपलोड कर पाएंगे
किसानों को मिलने वाले प्रमुख लाभ
सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ- किसानों को समय पर विभिन्न सरकारी योजनाओं, अनुदानों और फसल बीमा का लाभ मिल सकेगा, क्योंकि इसके लिए सही और समय पर गिरदावरी आवश्यक है
त्रुटि और देरी में कमी- किसान द्वारा फसल की जानकारी स्वयं दर्ज करने से गलती या देरी की संभावना कम होगी
ऑनलाइन रिकॉर्ड- किसान अपनी फसलों की स्थिति का डिजिटल रिकॉर्ड सुरक्षित रख सकेंगे, जिसे भविष्य में कभी भी देखा जा सकता है
पारदर्शिता- इससे पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता आएगी और किसानों के साथ होने वाले भेदभाव की संभावना कम होगी
सिलेंडर मंगवाया तो बेटे ने मां से की मारपीट, सिर में चोट लगने से मौत
ऐसे डाउनलोड करें और उपयोग करें एप
1. किसानों को अपने एंड्रॉइड मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर खोलना होगा
2. सर्च बार में ई-गिरदावरी राजस्थान लिखकर सर्च करना होगा
3. ऐप्प्लिकेशन पर क्लिक करके उसे डाउनलोड और इंस्टॉल करना होगा
4. इंस्टॉल होने के बाद एप को खोलकर जनाधार/आधार नंबर या मोबाइल नंबर की मदद से लॉगिन करना होगा
5. लॉगिन के बाद उपयोगकर्ता को अपनी भूमि संबंधी जानकारी और बोई गई फसलों का विवरण दर्ज करके उसे सबमिट करना होगा
ध्यान रखने योग्य बातें
जानकारी दर्ज करते समय अपना सही खाता नंबर और फसल का सही नाम अवश्य भरें। एप का उपयोग करते समय मोबाइल में इंटरनेट कनेक्शन सक्रिय होना चाहिए। सबमिट करने के बाद, कंफर्मेशन रसीद या रिकॉर्ड की एक कॉपी अवश्य सुरक्षित रखें।
जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव ने जिले के सभी किसानों से अपील की है कि वे समय रहते इस नए एप्लिकेशन का लाभ उठाए और अपनी गिरदावरी ऑनलाइन दर्ज करें। इससे उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में किसी भी प्रकार की बाधा का सामना नहीं करना पड़ेगा




















