श्री महेश बचत एवं साख समिति की तीन दिवसीय श्रृंखला बनी यादगार
भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) श्री महेश बचत एवं साख समिति द्वारा आयोजित फैमिली गरबा डांडिया रास 2025 का समापन 27 सितम्बर की शाम को हुआ। तीन दिनों तक चले इस सांस्कृतिक उत्सव ने समाजजनों को परंपरा, भक्ति और आनंद की अनूठी अनुभूति कराई। समापन दिवस पर भी भारी भीड़ उमड़ी और हर आयु वर्ग ने गरबा का भरपूर आनंद लिया। संयोजक शांतिलाल डाड ने बताया कि तीनों दिन समाजजनों ने बड़े उत्साह से भाग लिया और रामपाल सोनी, राजकुमार कालिया, कैलाश कोठारी केदार गगरानी, भेरुलाल काबरा, श्यामसुंदर सोमानी, ममता मोदानी सीमा कोगटा, अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

संरक्षक आशा डाड, कोऑर्डिनेटर सुधा चांडक, महिला अध्यक्ष रीना डाड, मंत्री अनिता सोमानी ने कहा कि इस बार की प्रस्तुतियाँ प्रतिभा और परंपरा का उत्कृष्ट उदाहरण रही। अध्यक्ष संदीप लड्ढा एवं मंत्री नारायण लाहोटी ने बताया कि विशेष पुरस्कार वितरण ने प्रतिभागियों का उत्साह और भी बढ़ा दिया। लाइव म्यूज़िक की मधुर धुनों पर गुजराती गरबा गीतों और माता रानी के भजनों थीम सॉन्ग्स ने समापन दिवस को और भी खास बना दिया। पूरे वातावरण में ऊर्जा, उल्लास और आनंद की लहर दौड़ गई।
राजस्थान उप मुख्यमंत्री से मिले ईको भारत संस्थापक सम्पत सारस्वत बामनवाली…
गरबा प्रभारी उषा कचोलिया, अमिता मूंदड़ा ने बताया कि तीनों दिनों में अलग-अलग श्रेणियों में प्रतिभागियों की सहभागिता अभूतपूर्व रही और समाज के हर वर्ग ने आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया। इस अवसर पर सुमित्रा भदादा रेखा कालानी, रेखा गगराणी, संगीता पोरवाल, सुनीता पलोड, प्रीति डाड, खुशी देवपुरा सुनीता फ्लोड, रेखा लड्ढा, सीमा सोमानी, मधु मंत्री, सरोज बांगड़ दिनेश बांगड़, राजाराम सोमानी, धीरज काबरा, राजेंद्र गंदोरिया, भागचंद सोमानी, दिनेश सोमानी, महेश काबरा, बालमुकुंद काबरा का सक्रिय सहयोग रहा।




















