बीकानेर के छत्तरगढ़ में मुंह पर प्लास्टिक की टेप बांधकर एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गई। पेस्टिसाइड छिड़क कर परिजनों को बेहोश कर दिया गया। इसके बाद बदमाश 30 से ज्यादा भेड़-बकरियां चोरी कर ले गए। शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे घटना का पता चला।
छत्तरगढ़ थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि छत्तरगढ़ कस्बे में शुक्रवार सुबह धान मंडी के सामने 70 साल के बुजुर्ग का शव मिला है। मृतक की पहचान उमाराम के रूप में हुई है। भेड़-बकरियां चोरी करने आए बदमाशों ने प्लास्टिक की टेप से बुजुर्ग का मुंह बंद कर दिया, जिससे वो सांस नहीं ले सका। बुजुर्ग से कुछ ही दूरी पर परिवार के अन्य सदस्य सो रहे थे, जिन पर पेस्टिसाइड छिड़ककर बेहोश कर दिया गया।
पुलिस जांच में सामने आया कि बुजुर्ग के पूरे चेहरे को प्लास्टिक टेप से बांधा हुआ था। आशंका जताई जा रही है कि मुंह और नाक पर टेप बंधने के कारण दम घुटने से उनकी मौत हुई है। परिजनों ने बताया कि उमाराम रात में अपने पशुओं की रखवाली के लिए बाड़े के पास ही सो रहे थे। सुबह उनका शव बाड़े के सामने चारपाई पर पड़ा मिला। चोरों से संघर्ष करते हुए उनके साथ मारपीट भी हुई है या नहीं? इस बारे में पता लगाया जा रहा है।
डॉग स्क्वायड मौके पर
घटना की सूचना मिलते ही छत्तरगढ़ थानाधिकारी अनिल कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया और आसपास के क्षेत्र में सघन जांच शुरू कर दी गई है।
जमाकर्ता शिक्षा एवं जागरूकता कोष पर जिला स्तरीय शिविर शुक्रवार को
बाद में डॉग स्क्वायड भी मौके पर आई। पुलिस ने अब सीसीटीवी फुटेज खंगालने के लिए आसपास के तीन-चार किलोमीटर एरिया में पुलिस टीमें भेज दी है। स्थानीय लोगों ने इस हत्या की वारदात पर आक्रोश व्यक्त करते हुए दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और विस्तृत जांच के बाद ही होगा।




















