Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

21 बार डक… गौतम गंभीर की एक बात ने संजू सैमसन को बदल कर रख दिया

T20I में तीन शतक लगा चुके संजू सैमसन का करियर एक समय किसी भी दिशा में नहीं जा रहा था. उनको इंटरनेशनल क्रिकेट में ज्यादा मौके नहीं मिल रहे थे. संजू को 3 जनवरी 2023 से 17 जनवरी 2024 तक केवल 6 T20I मैचों में खेलने का मौका मिला था. उनको उम्मीद थी कि 2024 के T20 वर्ल्ड कप में उन्हें मौका मिलेगा, लेकिन ऋषभ पंत को विकेटकीपर के रूप में चुने जाने के कारण उन्हें बेंच पर बैठना पड़ा. इससे वो काफी निराश हो गए थे, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव और हेड कोच गौतम गंभीर के आने के बाद उनका करियर पटरी पर लौट आया. संजू ने खुलासा किया कि कैसे गौतम गंभीर ने उन्हें आश्वासन दिया था कि 21 बार डक पर आउट होने के बाद ही तुम्हें टीम से निकालूंगा.

संजू ने किया बड़ा खुलासा

टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन के यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान संजू सैमसन ने सूर्यकुमार यादव और गौतम गंभीर को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा, “मैं आंध्र में दलीप ट्रॉफी का मैच खेल रहा था, सूर्या भी खेल रहे थे. मैच के बाद सूर्या मेरे पास आए और बोले कि चेट्टा तुम्हारे लिए एक अच्छा मौका आ रहा है, हमारे पास 7 मैच हैं, मैं तुम्हें सभी मैचों में सलामी बल्लेबाज के रूप में मौका दूंगा. ये बात सुनकर मैं काफी खुश हो गया”.

Advertisement Box

सूंज ने आगे कहा कि मैंने श्रीलंका में 2 मैच खेले और दोनों मुकाबलों में शून्य पर आउट हो गया. इससे मैं थोड़ा निराश था, तभी गौती भाई (गौतम गंभीर) ने मुझे देखा, वो मेरे पास आए और पूछा कि क्या हुआ? मैंने उनसे कहा कि मैं मिले अवसर का फायदा नहीं उठा पाया. इस पर गौतम गंभीर ने कहा कि मैं तुम्हें टीम से तभी निकालूंगा जब तुम 21 बार डक पर आउट हो जाओगे. संजू ने कहा कि गौतम गंभीर और सूर्यकुमार यादव ने मेरा काफी हौसला बढ़ाया.

7 मैचों में ठोक दिए तीन शतक

संजू सैमसन को इसी तरह के विश्वास की ज़रूरत थी. इसके बाद उन्होंने अगले 7 मैचों में 3 शतक ठोक दिए. इसमें से दो विदेशी धरती पर लगाए थे. दरअसल, T20I में वापसी के बाद से उनसे ज्यादा रन किसी ने नहीं बनाए हैं. ये सब सूर्यकुमार यादव और गौतम गंभीर के समर्थन की वजह से हुआ. संजू सैमसन ने अब तक 42 T20I मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 25.32 की औसत से 861 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं. इसके अलावा उन्होंने 16 वनडे मैचों में 56.66 की औसत से 510 रन बनाए हैं. इसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल है.

10 जुलाई 2024 के बाद से सबसे ज्यादा रन बनाने बाले भारतीय बल्लेबाज

संजू सैमसन: 16 पारियों में 486 रन (3 शतक और एक अर्धशतक)

अभिषेक शर्मा: 14 पारियों में 435 रन (1 शतक और 2 अर्धशतक)

तिलक वर्मा: 9 पारियों में 413 रन (2 शतक और एक फिफ्टी)

हार्दिक पंड्या: 13 पारियों में 320 रन (एक अर्धशतक)

सूर्यकुमार यादव: 14 पारियों में 258 (दो फिफ्टी)

Best Service Providers Near You
भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम के बाद कांग्रेस ने संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। क्या सरकार को इस पर विचार करना चाहिए?

Aries Rashifal
मेष
taurus Rashifal
वृषभ
gemini Rashifal
मिथुन
cancer Rashifal
कर्क
leo Rashifal
सिंह
virgo Rashifal
कन्या
libra Rashifal
तुला
scorpion Rashifal
वृश्चिक
sagittarius Rashifal
धनु
capricorn Rashifal
मकर
aquarius Rashifal
कुंभ
pisces Rashifal
मीन
Advertisement Box

और भी पढ़ें