Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

बीकानेर ..”UDAAN-2.0″के तहत विशेष रूप से सक्षम बालक-बालिकाओं के मध्य संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन

‏बीकानेर(श्रेयांस बैद)

राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (राजस्थान उच्च न्यायालय) के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष तथा जिला एवं सेशन न्यायाधीश अतुल कुमार सक्सेना के निर्देश अनुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा RSLSA# Sports For Awareness 2025.’UDAAN-2.0′ के तहत विशेष रूप से सक्षम बालक -बालिकाओं के मध्य संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताए आयोजित करवायी गई।

Advertisement Box

यह प्रतियोगिताएं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बधिर, बीछवाल में आयोजित करवाई गई। प्रतियोगिता में बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ व चूरू के विद्यार्थी उपस्थित रहे।

इनमें लम्बी कूद, शंतरज, कबड्डी, टी.टी., कैरम, बैडमिंटन, शाटपुल, पोस्टर-पेंटिग प्रतियोगिताएं खेल का मुख्य हिस्सा रही।

पोस्टर-पेंटिग प्रतियोगिता में बालिका रमनदीपकौर ने दोनों हाथों की अंगुलिया नहीं होने के बावजूद स्केच पेन से पेंटिग कर प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

ओम नागर को दिया जाएगा नानूराम संस्कर्ता साहित्य सम्मान

 

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्रीमती मांडवी राजवी ने बताया कि बच्चों के उत्साहवर्धन व उनको विधिक सेवा गतिविधियों से जोड़ने के लिये खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाती हैं। इसमें शारीरिक दिव्यांगता, दृश्य एवं श्रव्य दिव्यांगता, बौद्धिक दिव्यांगता वाले बच्चे उपस्थित होते हैं। जिससे छात्र-छात्राओं में जिज्ञासा उत्पन्न होती है और उनका मनोबल बढ़ता है।

उनको यह महसूस होता है कि समाज में उनका भी अहम योगदान होता है। प्रतियोगिता में विशेष रूप से सक्षम बालक-बालिकाओं ने भाग लिया।

जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने जिला स्तर पर विजेता रहे प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को विजेता प्रमाण पत्र, ट्राफी, मेडल व नकद पुरस्कार, देकर छात्र-छात्राओं का उत्साह बढाया गया।

कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों से पधारे प्रधानाध्यापक, शिक्षक, पीटीआई, अभिभावक उपस्थित रहे तथा उन्होने बच्चों की हौसला अफजाई की। सचिव मांडवी राजवी ने आभार जताया।

Best Service Providers Near You
आमिर की अगली फिल्म 'सितारे जमीन पर' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ। क्या यह फिल्म आमिर को बॉक्स ऑफिस पर सफलता दिला पाएगी?

Aries Rashifal
मेष
taurus Rashifal
वृषभ
gemini Rashifal
मिथुन
cancer Rashifal
कर्क
leo Rashifal
सिंह
virgo Rashifal
कन्या
libra Rashifal
तुला
scorpion Rashifal
वृश्चिक
sagittarius Rashifal
धनु
capricorn Rashifal
मकर
aquarius Rashifal
कुंभ
pisces Rashifal
मीन
Advertisement Box

और भी पढ़ें