Bikaner : राज्य सरकार के दो वर्षः ऊंट उत्सव के दौरान दी योजनाओं की जानकारी, साहित्य किया वितरित
बीकानेर (श्रेयांस बैद )। अंतर्राष्ट्रीय ऊंट उत्सव के पहले दिन शुक्रवार को सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय द्वारा धरणीधर मैदान में राज्य सरकार के दो वर्ष पर आधारित साहित्य वितरित किया गया। विभाग के उपनिदेशक हरि शंकर आचार्य ने बताया कि विभाग की टीम ने यहां पहुंचे नागरिकों को सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में बताया।

साथ ही दो वर्ष के अवसर पर प्रकाशित साहित्य भी वितरित किया। जनसंपर्क अधिकारी सुरेश बिश्नोई के नेतृत्व में अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी विक्रम सिंह, कनिष्ठ सहायक हेमराज आदि ने सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दी। आचार्य ने बताया कि महोत्सव के अंतिम दो दिनों में भी साहित्य का वितरण किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि जनसंपर्क आयुक्त के निर्देशानुसार विभाग द्वारा इस बार यह पहल की गई है। इससे पहले 1 से 8 जनवरी तक विभिन्न कोचिंग क्लासेज में साहित्य वितरण तथा योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया था।
Bhilwara : भाविप नेताजी सुभाष शाखा ने बांटे जरूरतमंद विद्यार्थियों को इनर, नशा मुक्ति प्रतियोगिता आयोजित
Bikaner : राज्य सरकार के दो वर्षः ऊंट उत्सव के दौरान दी योजनाओं की जानकारी, साहित्य किया वितरित




















