Bikaner : राजस्थान ब्राह्मण महासभा बीकानेर देहात के जिलाध्यक्ष बने शिव प्रसाद तावणिया । सर्व समाज में खुशीया।
बीकानेर। (तोलाराम मारू) : भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं पूर्व पार्षद शिव प्रसाद तावणिया को राजस्थान ब्राह्मण महासभा का बीकानेर देहात जिलाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया है। महासभा के महामंत्री रोशनलाल शर्मा ने महासभा अध्यक्ष डॉ राधेश्याम जैमिनी के निर्देश पर नियुक्ति पत्र जारी कर श्री तावनिया को देहात जिलाध्यक्ष के महत्वपूर्ण पद का दायित्व दिया है।

श्री तावनिया ने बताया कि महासभा अध्यक्ष के मार्गदर्शन में देहात जिला कार्यकारिणी का गठन कर समाज एवं देश हित में गतिविधियों का संचालन शीघ्र शुरू किया जाएगा। श्री तावनियां के देहात जिलाध्यक्ष पद पर नियुक्त होने पर इष्टमित्रों तथा समाज बंधुओं द्वारा बधाइयों का तांता लग गया।
Bikaner : ऊँट उत्सव के सफल आयोजन को लेकर जिला कलेक्टर ने ली समीक्षा बैठक
शिव प्रसाद के जिलाध्यक्ष बनने पर राजस्थान विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री रामगोपाल सुथार, कृषि अधिकारी कन्हैयालाल सारस्वत, गौपाल शास्त्री, विमल भाटी, भाजपा देहात जिला मंत्री भरत सुथार, राजेश शर्मा, आईदान पारीक, उत्तराखंड सरकार के राज्य अतिथि दर्जा प्राप्त वास्तुशास्त्री मनोज तावनिया शास्त्री, मुकेश जाखड़, सांवरमल सारस्वत, पवन साहदेवड़ा , कैलाश राजपुरोहित, कमलेश बिग्गा, सुनील सारस्वा, कन्हैया स्वामी कुंभाराम जाखड़ सातलेरा, के एल सारस्वत तेजरासर, रामा चौधरी आदि ने हर्ष व्यक्त किया।
Bikaner : राजस्थान ब्राह्मण महासभा बीकानेर देहात के जिलाधयक्ष बने शिव प्रसाद तावणिया ।




















