Bikaner : पुलिस महकमे में हुआ फेरबदल, धर्मवीर सिंह होंगे थानाधिकारी द्वितीय
लूणकरणसर श्रेयांस बैद जिला पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर ने बीकानेर शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में नये थानाधिकारी नियुक्त किए है
निरीक्षक विक्रम तिवाड़ी को जय नारायण व्यास कालोनी,सुरेंद्र को थाना सदर, दिगपाल सिंह को बीछवाल,राकेश स्वामी को गजनेर, चंद्रजीत सिंह भाटी रणजीतपुरा, सुमन शेखावत को देशनोक, जसवीर कुमार को कोलायत,भोलाराम को कालू, सुषमा कुमारी को नापासर, धीरेन्द्र सिंह को कोटगेट, विश्वजीत सिंह को डीएसटी प्रभारी, समरवीर सिंह को पूगल , नवनीत सिंह को छतरगढ़, राजीव रॉयल को पांचू, परमेश्वर सुथार को गंगाशहर , आलोक सिंह को जसरासर, विशु वर्मा महिला थाना बीकानेर, गोविंद सिंह को डीएसबी, महेश कुमार शिल्ला को दंतौर, इसी तरह धर्मवीर सिंह को लूनकरणसर, जेठाराम को 465 आरडी चौकी थाना छतरगढ़, एसआई लक्ष्मण सिंह को ब्यास कालोनी, एसआई हंसराज , एसआई रामकेश मीणा को सदर, एसआई, रतनलाल को श्रीडूंगरगढ़, एसआई मोहनलाल को अपराध शाखा लगाया गया है।





















