सडक़ किनारे बैठे सात पैदल यात्रियों को एक तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया। हादसे में दो साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई। जबकि 6 अन्य घायल हो गए। घायलों में एक आठ साल की बच्ची को बीकानेर रेफर किया गया है। मामला बीकानेर संभाग के चूरू जिले के भानीपुरा थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने बताया- ये हादसा सावर गांव के पास हुआ, सभी यात्री सडक़ किनारे एक होटल के सामने चाय पी रहे थे। तभी सरदार शहर की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर उन पर चढ़ गई। इस हादसे में मनीषा (2 साल) की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों में पूर्णराम (26), सुगना (25), गीता (8), योगेश (4 महीने), रमेश कुमार (25) और कालूराम (30) शामिल हैं।




















