♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

दिल्ली – महिला कांस्टेबल ने CRPF अफसरों पर लगाया गैंगरेप का आरोप, दो अधिकारी सस्पेंड

दिल्ली से सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां सीआरपीएफ अफसरों ने महिला कांस्टेबल को घर लाकर 3 दिन तक गैंगरेप किया. मामले के खुलासे के बाद सीआरपीएफ ने यौन उत्पीड़न और रेप के आरोप में डीआईजी और इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया.
प्रारंभिक जांच में डीआईजी चीफ स्पोर्ट्स ऑफिसर (CSO) खजान सिंह और टीम के कोच इंस्पेक्टर सुरजीत सिंह को दोषी पाया गया. जानकारी के मुताबिक, तीस साल की केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में कांस्टेबल के पद पर तैनात महिला ने डीआईजी खजान सिंह और इंस्पेक्टर सुरजीत सिंह पर रेप का मामला दर्ज कराया है.
बताया जा रहा है कि महिला कांस्टेबल अर्धसैनिक (paramilitary) बल के लिए खेलते हुए कई पदक जीत चुकी है.
महिला कांस्टेबल ने डीआईजी चीफ स्पोर्ट्स ऑफिसर (CSO) खजान सिंह और टीम के कोच इंस्पेक्टर सुरजीत सिंह पर रेप, यौन उत्पीड़न और धमकी देने का आरोप लगाया है.
महिला कांस्टेबल का कहना है कि अक्टूबर और नवंबर 2014 में, उसे वसंत कुंज के एक फ्लैट में ले जाया गया. जहां आरोपी खजान और सुरजीत सिंह ने उसके साथ तीन दिनों तक बलात्कार किया. 31 अक्टूबर 2014 और 2 नवंबर 2014 को फिर से खजान सिंह और सुरजीत सिंह ने मेरे साथ बलात्कार किया. इसके बाद 1 नवंबर 2014 को सुरजीत सिंह ने मेरे साथ बलात्कार किया.
बताया जा रहा है आरोपी खजान सिंह एशियाई खेल में तैराकी चैंपियन रह चुका है. वह साल 1986 में सियोल में एशियाई खेल में तैराकी चैंपियन रह चुका है. यही नहीं, वह अर्जुन आवार्ड भी पा चुका है. 1996 बैच के आईपीएस चारु सिन्हा इस मामले की जांच कर रहे हैं. इस वक्त आईपीएस चारु सिन्हा श्रीनगर में तैनात हैं. वहीं, इस मामले की जांच की जा रही है.


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000