मोमासर आना था युवक को, हुआ लापता परिजन परेशान
श्री डूंगरगढ़ के मोमासर गाँव का एक 18 वर्षीय युवक आसाम में तिरपाल फैक्ट्री में काम करने गया। 19 जून को युवक को आसाम से मोमासर आना था लेकिन युवक से सम्पर्क नहीं होने के कारण परिजन परेशान है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोमासर निवासी राजू राम मेघवाल पुत्र सुखराम मेघवाल मोमासर वार्ड 12 का रहने वाला है और आसाम में एक तिरपाल फैक्ट्री में काम करता है। सतपाल मेघवाल के अनुसार युवक को 19 जून को आसाम से बीकानेर आने वाली ट्रैन के लिए कामाख्या स्टेशन पहुंचा लेकिन ट्रैन निकल गयी। इसके बाद अगले दिन दिल्ली आने वाली ट्रैन में आने का प्रोग्राम बनाया लेकिन वो ट्रैन भी निकल गयी। 20 जून को रात 9 बजे तक युवक का परिजनों से गाँव में सम्पर्क होता रहा लेकिन उसके बाद युवक से कोई सम्पर्क नहीं हो पाया.
परेशान परिजनों ने आसाम में रहने वाले प्रवासियो से सम्पर्क कर युवक का पता लगाने की कोशिश कर रहे है। अगर किसी को युवक के बारे में कोई जानकारी ने तो 9116602856 पर सम्पर्क करें