SBI बैंक के ATM में लगी आग ,रखे रूपये हुए राख,देखे विडियो
एसबीआई बैंक के एटीएम में आग लगने की खबर सामने आयी हैं। घटना लूणकरणसर के कालू रोड़ पर स्थित एटीएम की हैं। जहां पर 8 बजे के करीब शार्ट सर्किट के कारण आग लग गयी और देखते ही देखते कुद ही मिनटों मे आग की लपटें निकलने लगी। घटना की सूचना मिलते ही लूणकरणसर पुलिस मौके पर पहुंच गयी और आसपास के लोगों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया हैं।
मिली जानकारी के अनुसार जब एटीएम में आग लगी तो मोके पर एटीएम का गार्ड भी मौजूद नहीं था एटीएम में लाखों रूपए थें हालांकि कितने नोट जले है और कितने बचे है। इस बारे में फिलहाल पुख्ता जानकारी नहीं मिल पायी हैं।