बीकानेर : सड़क हादसे में BSF के जवान की मौत
बुधवार की रात सड़क हादसे में एक बीएसएफ जवान की मौत हो गई वही इस हादसे में 3 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार बीएसएफ की ट्रेनिंग जवान ट्रेनिंग पीरियड में एक साथ थे और छुट्टी मिलने के बाद सभी दोस्त दिल्ली से जैसलमेर घूमने के लिए जा रहे थे हादसे के वक्त कर में चार लोग कार में सवार थे । इस दौरान जयपुर रोड पर उनकी गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई।
कार की टक्कर इतनी तेज थी की गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। हादसें की सूचना मिलने के बाद आसपास मौजूद लोगों ने सभी घायलों को पीबीएम ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया जहां पर चिकित्सा कौन है साहिल यादव को मृत्यु घोषित कर दिया जबकि इस सड़क हादसे में सचिन कारण और शशिकांत यादव गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिनका इलाज ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है। फिलहाल पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है और मामले की जांच कर रही है।