पैदल घर जा रहे युवक को गाड़ी ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत
सरदारशहर के तारानगर रोड पर गांव नैनासर के पास सड़क पर पैदल घर जा रहे एक व्यक्ति को एक गाड़ी ने टक्कर मार दी। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिस पर परिजनों ने घायल व्यक्ति को निजी वाहन से राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां डॉक्टरों ने घायल का प्राथमिक उपचार शुरू किया। राजकीय अस्पताल में उपचार के दौरान घायल व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची भालेरी पुलिस ने मामले की जानकारी लेकर आगे की जांच शुरू कर दी। मृतक के शव को राजकीय अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है।
परिजनों के आने के बाद भालेरी पुलिस मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम करवाएगी। मिली जानकारी के अनुसार गांव नैनासर का सुगनाराम पुत्र आदूराम मेघवाल अपने पुत्र के साथ पैदल घर जा रहा था कि नैनासर गांव में ही तारानगर सड़क रोड पर एक गाड़ी ने पैदल जा रहे सुगनाराम को टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर घायल हो गया। भालेरी पुलिस ने गाड़ी को जप्त कर लिया, लेकिन गाड़ी चालक मौके से फरार हो गया। भालेरी पुलिस मृतक के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई करेगी।