श्री डूंगरगढ – बोरवैल में गिरे 20 वर्षीय युवक को निकाला
बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ के मानकासर गांव में शनिवार रात्रि 20 वर्षीय युवक बोरवेल में गिर गया। रेस्क्यू सफल रहा और युवक को कुशलपूर्वक निकाल लिया गया। देर रात्रि कलेक्टर नमित मेहता मौके पर पहुंच गए। युवक को बचाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।बीकानेर 22 नवंबर। मानकासर गांव के बोरवेल में एक 20 साल का युवक गिर गया। इसकी सूचना मिलते ही पूरा प्रशासन हरकत में आ गया।
उपखण्ड अधिकारी दिव्या चौधरी एंड सीओ धर्माराम मौके पहुंच कर ली जानकारी। युवक को निकालने के लिए किए गये प्रयास सफल रहे। उसको बाहर निकाल लिया गया।अब युवक सुरक्षित है।
जिला कलक्टर नमित मेहता और एसपी भी मौके पर पहुंचे। युवक को सुरक्षित बाहर निकाल के हॉस्पिटल में शिफ्ट किया। जिला कलक्टर ने युवक के उपचार के निर्देश दिए।