बेटे ने कहा- टॉस के बाद माँ ने कहा की तू बच गया, फिर पापा के साथ ट्रैन के आगे कूद गई
मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिला के सकरा थाना क्षेत्र के ढोली व दुबहा रेलवे स्टेशन के बीच एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक दंपति ने मालगाड़ी के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली। मृतकों की पहचान चंदनपट्टी निवासी दीपक साह और उनकी पत्नी रिंकू देवी के रूप में हुई है। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पारिवारिक विवाद से परेशान दीपक और रिंकू ने जान देने को सोची । लेकिन उन्होंने सोचा कि उनके मरने के बाद उनके बेटे का क्या होगा। मृतक दंपति का बेटा प्रिंस ने बताया कि मंगलवार को वह पढ़कर आया। इस दौरान मम्मी-पापा झगड़ा कर रहे थे।
इसी बीच उसके पिता ने उसकी भी पिटाई कर दी। फिर वह डर के चलते होमवर्क करने लगा। इसी बीच माता-पिता बाहर जाने लगे। फिर कहा कि तुम रहकर क्या करोगे, चलो।
वह भी अपने माता-पिता के साथ चला गया। पति-पत्नी और बेटा तीनों ढोली व दुबहा रेलवे स्टेशन के बीच स्थित मिश्रौलिया गुमटी संख्या 158-2 के पास पहुंच गए और वह भी अपने माता-पिता के साथ खड़ा हो गया। दीपक और रिंकू आपस में बात करते रहे फिर दीपक ने एक सिक्का उछाल दिया । इसके बाद अपने बेटे प्रिंस से मां रिंकू ने कहा कि बच गया।
इसी दौरान मालगाड़ी आती दिखी और रिंकू ने छलांग लगा दी। इसके बाद दीपक भी कूद गया। अपने बेटे की आंखों के सामने मां और पिता दोनों ने अपनी जान दे दी। जैसे-तैसे प्रिंस घर पर पहुंचा और फिर सबको घटना की जानकारी दी। स बीच आसपास के लोग जमा हो गए। हालांकि इसकी लिखित शिकायत अबतक थाने में नहीं की गई है। पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।