बीकानेर में युवक ने पेड़ से लटककर की आत्महत्या
जेएनवीसी पुलिस थाना क्षेत्र स्थित जोड़बीड़ में पेड़ से फंदे पर लटके युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। थानाधिकारी गोविंद सिंह से मिली जानकारी के अनुसार जोड़बीड़ में पेड़ से फांसी के फंदे पर लटका युवक का शव मिला है।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से नीचे उतरवाकर पीबीएम मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस के अनुसार मृतक की शिनाख्त छत्तरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के रामनगर निवासी पृथ्वीराज (25) पुत्र पूर्णाराम के रूप में हुई है। घटना स्थल मृतक की बाइक भी मिली है। प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है।