♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

पाली के पास मिनी ट्रक पलटने से 4 की मौत, 10 घायल

पाली के पास कीरवा गांव में सोमवार सुबह एक मिनी ट्रक पलटने से दो महिलाओं और दो बच्चों समेत 4 की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य घायल हो गए। हादसा जयपुर-अहमदाबाद फोरलेन पर हुआ। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को पाली के बांगड़ मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भेजा। शवों को मोर्चरी में रखवाया।
जानकारी के अनुसार प्रतापगढ़ जिले के सादड़ी निवासी कुछ लोग दिल्ली में मूर्तियां बनाने का काम करते हैं। वे एक मिनी ट्रक में सवार होकर लौट रहे थे। कीरवा के पास इस फोरलेन के एक तरफ मरम्मत कार्य चल रहा है। ऐसे में सभी वाहन एक लेन से ही होकर गुजर रहे हैं। इस लेन में आमने-सामने आ रहे वाहन से बचने के लिए मिनी ट्रक चालक ने उसे तेजी से एक तरफ करने का प्रयास किया। इसी दौरान ट्रक सड़क से नीचे उतर पलट गया।
ट्रक पलटते ही उसमें सवार कुछ लोग उछल कर दूर जा गिरे। जबकि कुछ लोग उसके नीचे दब गए। नीचे दबने से दो महिलाओं और दो बच्चों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, उछल कर गिरे 10 अन्य घायल हो गए। हादसा होते ही क्षेत्र के लोगों ने राहत कार्य शुरू कर दिया। बाद में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच सभी घायलों को पाली के बांगड़ अस्पताल भेजा।


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000