Momasar : सुरवि चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन, 800 लोगों ने कराया उपचार
मोमासर। ग्राम स्थित इचरज देवी पटावरी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में सुरवि चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित निःशुल्क डेंटल कैंप के पहले दिन भारी उत्साह देखने को मिला।
शिविर में विद्यार्थियों और ग्रामवासियों के दांतों की जांच के साथ-साथ मौखिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जांच और परामर्श
कैंप के पहले दिन अब तक कुल 800 बालिकाओं और ग्रामीणों ने अपनी जांच करवाई।
बेल्जियम से पधारे अनुभवी दंत चिकित्सक डॉ. मर्लिन, अनायास और लीसा ने अपनी सेवाएं दीं।
डॉक्टरों ने मरीजों को दांतों की सुरक्षा, सही ब्रशिंग तकनीक, खान-पान में रखी जाने वाली सावधानियां और मौखिक स्वच्छता के महत्व के बारे में विस्तार से समझाया।
प्रमुख गतिविधियाँ और उपचार
जागरूकता:
बच्चों को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से दांतों की देखभाल के तरीके सिखाए गए।
उपचार: जांच के दौरान दांतों से संबंधित विभिन्न समस्याओं की पहचान कर आवश्यकतानुसार दवाइयाँ और उपचार परामर्श प्रदान किया गया।

सहयोग: इस पुनीत कार्य में डॉ. अरविंद (दांतों का अस्पताल, सरदारशहर), मोहम्मद जफर (बीकानेर पॉली क्लिनिक, श्री डूंगरगढ़), सांवर मल शर्मा और नितेश प्रजापत ने अपना सक्रिय सहयोग दिया।
नर्सिंग टीम: नर्सिंग स्टाफ संतोष, सरोज रानी और लक्ष्मी बावरी ने मरीजों की देखभाल में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
ट्रस्ट का उद्देश्य
सुरवि चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी श्री किशन लाल पटावरी के प्रतिनिधि राजेश रोहिल्ला एवं विपिन जी जोशी ने कैंप का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि टीम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में दंत स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना और विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवाओं को आमजन तक पहुँचाना है।
Bhilwara : इंटेक की ‘जीवनदायिनी वृक्ष’ पोस्टर प्रतियोगिता संपन्न, 8 विद्यालयों के 84 विद्यार्थियों ने लिया भाग
दो दिनों तक और चलेगा कैंप
बाबू लाल गर्ग ने बताया कि यह कैंप अगले दो दिनों तक जारी रहेगा।
इसमें क्षेत्र के अधिक से अधिक विद्यार्थियों और मोमासर के आसपास ग्रामीणों को लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया है। ग्रामीणों ने ट्रस्ट की इस पहल की सराहना करते हुए इसे क्षेत्र के लिए एक बड़ी सौगात बताया है।
Momasar : सुरवि चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन, 800 लोगों ने कराया उपचार




















