बीकानेर- कोलायत कपिल सरोवर में डूबने से युवक की मौत
बीकानेर । जिले के कोलायत उपखंड मुख्यालय के कपिल सरोवर में एक युवक का शव मिला।शव की शिनाख्त बीकानेर पाबूबारी निवासी लक्ष्मीनारायण मेघवाल के रूप में हुई है ।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कोलायत सी एच सी हॉस्पिटल के मोर्चरी रूम में रखवाया है।शव का पोस्टमार्टम परिजनों के आने के बाद ही किया जाएगा ।
मुख्य आरक्षी श्रवण राम विश्नोई ने बताया कि बीकानेर घर से 27 अगस्त से लापता था।कोलायत कब कैसे पहुंचा परिजनों के आने के बाद ही पता लगेगा ।