चूरू जिले के रतनगढ़ तहसील के गांव लोहा की कक्षा 10 में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा की खेलते समय जोहड़ में गिरने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को जोहड़ से निकालकर जालान अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया। मंगलवार दोपहर शव का पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है
रतनगढ़ थाने के एसआई सुभाषचंद्र ने बताया कि लोहा निवासी सेठाराम ने रिपोर्ट दी कि उसकी बहन पूजा (16) गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में पढ़ती थी। सोमवार को भी वह स्कूल गई थी। स्कूल में वह बच्चों के साथ खेल रही थी। तभी अचानक उसका पैर फिसल गया। जिससे वह जोहड़ में गिर गई। जिससे जोहड़ के पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने नाबालिग के भाई की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।



















