Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

हेलो कौन… फेम भोजपुरी गायक रीतेश पांडेय और पूर्व IPS ने ज्वाइन की जन सुराज

बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी चहलकदमी शुरू हो गई है. प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी में दो चर्चित चेहरे शामिल हुए हैं. इनमें एक भोजपुरी स्टार तो दूसरा पूर्व IPS अधिकारी है. इन दो चेहरों में पहला नाम रितेश पांडेय का है जो भोजपुरी के स्टार सिंगर हैं. दूसरा नाम जयप्रकाश सिंह का है जो कि हिमाचल प्रदेश कैडर के पूर्व IPS अधिकारी रहे हैं. दोनों लोगों ने जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए.

जन सुराज पार्टी ज्वाइन करने के बाद पूर्व आईपीएस अधिकारी जेपी सिंह ने बिहार के लिए काम करने की बात कही है.जेपी सिंह बिहार के छपरा जिले के रहने वाले हैं. कुछ दिन पहले ही उन्होंने डीजी रहते हुए वीआरएस लिया था. दूसरी ओर रितेश पांडे भोजपुरी फिल्मों की दुनिया में एक जाना पहचाना नाम हैं. रितेश पांडेय की गिनती जानेमाने भोजपुरी सिंगर के रूप में होती है. जन सुराज पार्टी ज्वाइन करने के बाद उन्होंने मीडिया के सामने ‘रोजी रोजगार चाहते हैं, नया बिहार चाहते हैं’ गाना भी गाया.

Advertisement Box

रितेश पांडेय का ‘हैलो कौन’ गाना खूब चर्चा में रहा

रितेश पांडेय के बारे में बात करें तो उनका जन्म बिहार के सासाराम में हुआ था. 2010 के आसपास में उन्होंने भोजपुरी गायक के रूप में करियर की शुरुआत की. शुरू में उन्होंने कई धाकड़ एल्बम पेश किए. इसके बाद उन्होंने फिल्मों में भी अभिनय भी किया और दर्शकों को खूब पसंद भी आए. उनका ‘हेलो कौन’ गाना एक समय में खूब चर्चा में था और यूट्यूब पर 100 करोड़ से अधिक व्यूज हासिल किए थे. इसके अलावा और भी कई गाने हैं जिसको रितेश पांडेय ने गाकर भोजपुरी को न केवल बिहार में बल्कि गैर हिंदी भाषी राज्यों में भी पहचान दिलाई.

करीब एक साल पहले ही रितेश पांडेय का सियासत के प्रति झुकाव नजर आने लगा था. 2024 में उन्होंने भभुआ विधानसभा से चुनाव लड़ने का ऐलान भी किया था इसके लिए एक ऑफिस का उद्घाटन भी किया था. तब उन्होंने कहा था कि मैं इस क्षेत्र का बेटा हूं, नेता या गायक नहीं हूं. मेरा लक्ष्य बिहार में शिक्षा के स्तर को बेहतर करना है. अब उन्होंने जन सुराज पार्टी का दामन थामते हुए राजनीतिक में अपनी सक्रिय भागीदारी के लिए पूरी तरह से तैयार हो गए हैं.

फैन फॉलोइंग को वोटर में बदलने की कोशिश

रितेश पांडेय का जन सुराज पार्टी में शामिल होना पीके लिए चुनाव से पहले बड़ी कामयाबी मानी जा रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि बिहार में रितेश पांडे की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग हैं. अगर चुनाव में पार्टी उन्हें मैदान में उतारती है तो यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि वो अपने युवा वोटरों को कैसे पार्टी की तरफ आकर्षित करते हैं. फिलहाल उन्होंने बिहार की सेवा करने और राज्य के लोगों के लिए काम करने की मंशा जाहिर की है. रितेश को लेकर चर्चा है कि पार्टी उन्हें रोहतास जिले के करगहर सीट से चुनावी मैदान में उतार सकती है.

एडीजी पद से वीआरएस लेकर बिहार के लोगों की सेवा करेंगे जेपी सिंह

पूर्व आईपीएस अधिकारी जेपी सिंह छपरा के रहने वाले हैं. एकमा के सरकारी स्कूल से उन्होंने पढ़ाई की है. इसके बाद पटना कॉलेज में पढ़े. शुरुआत में परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी इसलिए उन्होंने सेना में नौकरी भी की. इसके बाद उनका चयन भारतीय पुलिस सेवा में हुआ. 59 वां रैंक हासिल किए. कई सालों तक जनता की सेवा करने के बाद हाल ही में उन्होंने एडीजी पद पर रहते हुए वीआरएस लिया.

जन सुराज में ज्वाइनिंग को लेकर पीके ने कहा कि एडीजी रैंक पर रहने के बाद भी जेपी सिंह ने बिहार में बदलाव के लिए अपना पद त्याग दिया. नौकरी से वीआरएस लेकर अब जनता की सेवा करने आए हैं. एडीजी थे और कुछ दिन नौकरी में और रह जाते तो डीजीपी भी बन सकते थे, लेकिन उन्हें बिहार की सेवा करनी है इसलिए समय से पहले ही रिटायरमेंट ले लिया.

Best Service Providers Near You
'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद दुनिया के सामने रोज बेनकाब हो रहे पाकिस्तान को दी गई एक अरब डॉलर की मदद पर क्या अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष को फिर से विचार करना चाहिए?

Aries Rashifal
मेष
taurus Rashifal
वृषभ
gemini Rashifal
मिथुन
cancer Rashifal
कर्क
leo Rashifal
सिंह
virgo Rashifal
कन्या
libra Rashifal
तुला
scorpion Rashifal
वृश्चिक
sagittarius Rashifal
धनु
capricorn Rashifal
मकर
aquarius Rashifal
कुंभ
pisces Rashifal
मीन
Advertisement Box

और भी पढ़ें