बीकानेर – बोथरा काम्प्लेक्स में लगी भीषण आग
बीकानेर के व्यस्ततम बाजार बोथरा काम्प्लेक्स में अभी सुबह आग लग जाने के समाचार मिले हैं। आग पारीऊपरी मंजिल के किसी ऑफिस या शोरूम में लगी है । सूचना मिलते ही कोटगेट पुलिस व दमकल वाले पहुँच गए व आग की लपटों पर काबू पाने का प्रयास कर रहें।
आग लगने के कारण का पता नहीं चला है। बताया जा रहा है की आग को काबू पाने के लिए चार दमकलें पहुंची व भारी संख्या में पुलिस जाब्ता भी लगा हुआ है। सूत्रों के अनुसार शार्ट सर्किट के चलते यह आग लगी।