एक बेरोजगार का सुसाइड नोट! मुख्यमंत्री जी युवाओं को रोजगार दो' इतना कहकर लगा ली फांसी
राजगढ़: मध्यप्रदेश के राजगढ़ से एक युवक का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर रहा है। साथ ही उसका सुसाइड नोट भी है जिसमें उसने सीएम शिवराज सिंह चौहान से बेरोजगारों को रोजगार देने की बात कही है। बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो सेहतखेड़ी गांव के कुंदन राजपूत का है। युवक ने 10 जुलाई को आत्महत्या की थी।
सीएम शिवराज के नाम एक बेरोजगार का सुसाइड नोट! ‘शिवराज जी, युवाओं को नौकरी दो’ इतना कहकर लगा ली फांसी@INCMP @NarendraSaluja @KKMishraINC @BJP4MP @OfficeofSSC pic.twitter.com/nysULVQVMH
— Punjab Kesari-MadhyaPradesh/Chhattisgarh (@punjabkesarimp) July 17, 2021
जानकारी के मुताबिक, मृतक धार जिले के पीतमपुर में अपने एक रिश्तेदार के यहां रह रहा था, इस दौरान वहां पर उसने एक फैक्ट्री में कुछ दिन काम भी किया।
लेकिन बेरोजगारी के चलते वह परेशान चल रहा था। उसने पीतमपुर में ही अपने रिश्तेदार के कमरे में फांसी लगाई है।