♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

घटिया मटेरियल से किया जा रहा देवरी रसेना सडक पर गुणवत्ता हीन नाली निर्माण

ठेकेदार द्वारा घटिया निर्माण कार्य बना लोगो की समस्या का कारण
देवरीकला।।देवरी से रसेना सडक जो करीब पांच ग्राम से अधिक ग्राम की मुख्य सडक है जिसमे क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव के प्रयास से सड़क स्वीकृत कराई गई थी जिसका निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद अब नाली का निर्माण किया जा रहा है ।
जिसमे ठेकेदार व अधिकारी की मिलीभगत से पूरा निर्माण कार्य घटिया मटेरियल से गुणवत्ता हीन बनाई जा रही है, ग्राम खेरुआ व रसेना में जो नाली का निर्माण किया जा रहा है उसमे धूल भरी डस्ट व कम मात्रा में सीमेंट तथा लोहे का न के बरावर उपयोग किया जा रहा है वही कुछ स्थानो पर जो गुणवत्ता हीन नाली का निर्माण किया गया है वह पहले ही बारिष मे व दो दिन पहले वनी नाली जर्जर स्थिति में आ कर दरारो मै तपदील हो गई है ।
ग्रामीणो द्वारा ठेकेदार से बार बार गुणवत्ता के साथ कार्य करने बोला गया मगर ठेकेदार द्वारा ध्यान न देकर आगे का कार्य ओर गुणवत्ता हीन किया जा रहा है ग्रामीणो मै प्रहलाद पटेल ने बताया कि नाली निर्माण मै धूल भरी डस्ट लगाई गई है जिसके कारण नाली दो दिन मै ही पहली बारिष मै जर्जर हो गई है वही ग्राम के माखन पटेल ने बताया कि मेरे घर के सामने नाली की कम चौड़ाई की गई व आडी टेडी नाली का निर्माण किया गया व मेरे घर मै पानी भर रहा है मेरे घर के निकास रास्ते मे न बडा पाईप डाला गया मेरे द्वारा स्वंय निकास के लिये रास्ता बनाने निजी खर्च पर बडा पाईप डालकर कार्य किया गया है ।
वही मोती पटेल ने कहा कि ग्राम मै नाली निर्माण मै भारी लापरवाही की जा रही है केवल ठेकेदार द्वारा दिखावा मात्र के लिये नाली का निर्माण किया जा रहा है जब पहली बारिष में अभी से आडी टेडी नाली बनने से घरो मै पानी घुस रहा तो आगे क्या होगा भगवान ही जाने हम लोगो की समस्या कोई अधिकारी सुनने वाला ही नही है वही ठेकेदार द्वारा लगातार आगे भी रेत की जगह क्रेशर की रिजेक्ट धूल भरी डस्ट व कम मात्रा में सीमेंट का इस्तेमाल किया जा रहा है। नाली निर्माण में ढलान नहीं दी जा रही है जिससे, पानी की निकासी सही नहीं हो पा रही है ।
पीडब्लू डी के अधिकारी और ठेकेदार मिलकर सरकारी पैसे का भ्रष्टाचार कर रहे हैं। बिना किसी अधिकारी व इंजीनियर की देखरेख के ठेकदार अपनी मनमर्जी से निर्माण कराता जा रहा है। निर्माण में जगह-जगह गिट्टी ही दिखाई दे रही है। इससे नाली छै माह तक चलना मुशकिल लगता नजर आ रहा है ।
वही ग्रामीणो ने बताया कि सडक और नाली के बीच की जगह पर मुरम भी दिखावा तौर पर ही कम डाली जा रही है न सही तरीके से मुरम डाली जा रही न ही उसकी धसाई की जा रही है पूरा निर्माण कार्य भ्रष्ट्राचार की भेट चढ़ता नजर आ रहा है वही शासन की राशि जो जनता के उपयोग मै सही लगाई जानी थी उस राशि को खुले आम ठेकेदार व अधिकारियो द्वारा पलीता लगाया जा रहा है और बरिष्ठ अधिकारी चुप्पी साध के बैठे हुये है
इनका कहना है-
जांच करने मै स्वंय गया था पूरा नाली निर्माणकार्य मै सुधार कराने के सब इंजीनियर को निर्देश दिये गये है
ए .के. चौरसिया एसडीओ पी. डब्लू. डी. विभाग देवरी
जांच दौरान नाली निर्माण . मै लापर वाही पाई गई है शीघ्र पूरे नाली निर्माण कार्य मै सुधार कराने के ठेकेदार को सख्त निर्देश दिये गये है यदि लापरवाही मै सुधार नही आयेगा तो पेमेंट नही किया जायेगा
अजय पाण्डे सब इंजीनियर पीडब्लूडी विभाग देवरी


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000
preload imagepreload image
15:22