ठाणे के अस्पताल में लगी भीषण आग, चार मरीजों की मौत
महाराष्ट्र में ठाणे के मुंब्रा इलाके में बुधवार तड़के 3:00 बजे एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भीषण आग लग गई। इस हादेसे में 4 मरीजों की मौत हुई है और तकरीबन 20 मरीजों का रेस्क्यू किया गया है। ताजा जानकारी के मुताबिक, आग के बाद आईसीयू में भर्ती 6 लोगों को स्विफ्ट करने के दौरान इनमें से 4 लोगों की मौत हुई है।
स्थानीय विधायक जितेंद्र अव्हाड ने घटनास्थल का जायजा लिया। शुरुआती जांच के मुताबिक, आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। फिलहाल ठाणे महानगर पालिका ने हादसे की जांच का आदेश दे दिया है और मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान मुख्यमंत्री राहत कोष से किया गया है।