पतंग उड़ाते 21 वर्षीय युवक को लगा करंट, हुई मौत
बीकानेर. करंट की चपेट में आकर छत्त से गिरे 21 वर्षीय युवक की मौत हो गई। घटना शुक्रवार शाम 6 बजे गंगाशहर के पाबू चौक की है। पुरानी लाइन पुगलिया गली निवासी 21 वर्षीय अश्विनी बैद पुत्र कांतिलाल बैद अपने दोस्त की छत्त पर पतंग उड़ाने गया हुआ था। पतंग तार में फंसी, जिसे निकालने की कोशिश में वह तार में दौड़ रहे करंट की चपेट में आकर छत्त से नीचे गिर गया। उसे पीबीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां रात नौ बजे दौराने इलाज उसकी मौत हो गई। गंगाशहर थानाधिकारी राणीदान चारण ने बताया कि उसका काफी शरीर करंट से झुलस गया था। वहीं सर पर भी गंभीर चोटें आईं।जिससे उसकी मृत्यु हो गई। राणीदान ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दी।