केसली जनपद पंचायत की सीईओ की कार्यशैली बनी चर्चा का विषय
आदिवासी बाहुल्य जनपद के 56 ग्राम पंचायतो के विकास करने का लिया संकल्प
देवरी तहसील की केसली जनपद पंचायत जो आजकल ज्यादा ही चर्चा में है और उसमे पदस्थ सीईओ जो पूरे सागर जिले मै हटके ही चर्चा मै जो अपनी कार्य शैली व ईमानदारी से जानी जाती है उनकी चर्चा ग्राम पंचायतो के गरीब निर्धन लाचार के लोगो में सुनने जरूर मिलेगी क्योकि उनके सालो महीनो के कार्य जो होना जरूरी थे फिर भी लटके थे।
उन सभी कार्यो को मेडम ने आते ही प्राथमिकता से निपटाये ये केसली आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र जो एक महिला अधिकारी को दुआओ के साथ चर्चा मै बनाये हुये है केसली जनपद पंचायत जिसमे आनी वाली 56 पंचायतो में निर्माण कार्य गुणवत्ता से कार्य कराने व शासन के नियमानुसार कार्य कराने मै बहां की सीईओ पूजा जैन सफल होती नजर आ रही है पंचायतो मै पहली बार ऐसा देखने मिल रहा है कि सचिव सरपंच सहसचिव व अन्य जनपदके कर्मचारी मै किसी अधिकारी का डर देखने मिल रहा है व उनके नियम आदेश अनुसार जनपद का भी रूख ही बदल गया समय पर अधिकारी कर्मचारी आने लगे अपका कार्य करने लगे जिससे ग्रामो के लोगो के कार्य महीनो से लटके कार्य मौके पर किये जाने लगे है ।
जनपद पंचायत भवन जो कचडा का भण्डार होकर गंदगी भरा भवन हो गया था सीईओ पूजा जैन ने पूरे भवन मै साफ सफाई कराकर व्यवस्थित भवन करा दिया साथ ही जनपद परिसर मै वृक्षारोपण कर व जाली लगवा दी गई है मेडम के आने से ग्रामीणो को काफी खुशी मेहसूस हो रही है लोगो द्वारा बताया जा रहा है कि जनपद पंचायत केसली व उसकी पंचायतो मै भ्रष्ट्राचार पर पाबंदी सी लग गई है मेडम का डर भ्रष्ट्राचारी लोगो को इतना है कि शिकायतो का मौके पर ही निराकरण करने लगे है महीनो बर्षो के लटके ग्रामीणो के कार्यो व शिकायत का निराकरण भी होते जा रहे है