♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

देवरी जनपद सीईओ ने पंचायतो के विकासकार्यो का निरीक्षण कर दौरान की समीक्षा

निर्माण कार्यो मै गुणवत्ता व अन्य पंचायत की समस्याओ का निराकरण करने सचिव सरपंचो को दिये सख्त निर्देश

देवरी – देवरी जनपद पंचायत के सीईओ देवेन्द जैन ने दिन शनिवार को बीपीओ गोपाल गौड सेक्टर पीसीओ व अन्य स्थानीय कर्मचारीयो के साथ ग्राम पंचायत महाराजपुर जाकर प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र पहुचकर ग्रामीणो को लगाई जा रही कोरोना वैक्सीन सेन्टर का निरीक्षण कर भ्रमण कर व्यवस्था जानी व वैक्सीन लगाने का समय शाम सात बजे तक रखने का निर्देश दिया वही नवीन आगनवाडी भवन पंचायत भवन व अन्य निर्माणाधीन कार्य की गुणवत्ता पर सचिव सरपंच को बधाई दी इसके बाद सीधे ग्राम पंचायत नोरादेही के ग्राम रमखिरिया व अर्जुनंदा पहुंच कर पंचायत के निर्माण कार्य देखे व ग्रामवासियो के साथ बैठकर उनकी समस्त समस्या सुनी जिनमे से कुछ समस्या का मौके पर ही निराकरण किया उसके बाद ग्राम की सामान्य जानकारी ली जिसमें ग्राम की जनसंख्या आंगनवाडी भवन की स्थिति स्कूल भवन तथा नलजल योजना बिजली समस्या पेशंन समस्या प्रधानमंत्री आवास की समस्या की जानकारी ली गई ग्रामीणो द्वारा बताया गया कि ग्राम मै सोलर लाईट का भी बितरण नही किया गया है जिस के कारण आ ज भी ग्रामवासी अंधेरे मै रह रहे है व पेयजल की व्यवस्था भी नही है जिसपर सीईओ देवेन्द्र जैन द्वारा सचिव सरपंच को पेयजल की समस्या का निराकरण शीघ्र करने के निर्देश दिये व पंचायत मै जल संरचना व पेयजल की समस्या निराकरण हेतु ग्राम के अन्य स्थानो का निरीक्षण किया इसके बाद ग्राम पंचायत झमारा पहुंचकर पंचायत भवन मै बैठकर ग्राम पंचायत के कार्यो की समीक्षा कर पंचायत के निर्माण कार्य मै सड़के सामुदायिक भवन व अन्य कार्य देखे जिसमे गुणवत्ता व ग्रामीणो की अन्य समस्या को लेकर सीईओ ने नाराजगी व्यक्त कर सख्त निर्देश दिये कि जल्द से जल्द समस्या का निराकरण करे नही तो सख्त कार्यवाही की जायेगी झमारा पंचायत के बाद सीधे सिमरिया पंचायत के श्री नगर ग्राम पहुंच कर ग्राम की बुर्जुग 75 बर्ष महिला दमयंती चढार व 80 बर्ष बुर्जुग दादा नन्हू सिंह चढार व अन्य ग्रामीणो की पेंशन सम्बंधी समस्या सुनी व उनके वीपी एल कार्ड की समस्या निराकरण हेतु मार्ग दर्शन दिया गया साथ ही श्रीनगर ग्राम मै जनसंख्या के आधार पर शासन द्वारा नियमानुसार अधिक बच्चो की जनसंख्या दर्ज होते देख वहां की कर्मचारी आगनवाडी कार्यकर्ता को मिनी आगनवाडी होने पर उसको बडी आगनवाडी बनवाने का आश्वासन दिया साथ ही ग्रामीणो की मांग पर श्रीनगर ग्राम मै शीघ्र नव निर्माण आंगनवाडी भवन बनवाने का आशवासन दिया l


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000