♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

महिला जागरूकता अभियान , महिला का सम्मान कार्यक्रम का हुआ आयोजन

देवरी -जिला पुलिस मुख्यालय के निर्देश अनुसार जिले के गौरझामर एवं पुलिस थाना देवरी में भी श्री बाई का स्वागत सम्मान किया गया। जिले के सानोधा पुलिस थाना क्षेत्र के आफचंद गुफा के पास एक महिला के साथ कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा अमानवीय घटना को अंजाम देने की कोसिस करने वालो का विरोध कर उक्त पीड़ित महिला को बचाने का साहस दिखा कर जिले भर का नाम गौरान्वित करने वाली महिला श्री बाई का सम्मान प्रदेश के मुख्यं मंत्री के द्वारा भी किया गया था।जिसके बाद प्रदेश भर में महिला सुरक्षा के लिए समाज में जागरूकता का संदेश देने के लिए जिले भर में जिला पुलिस मुख्यालय के निर्देशन में जिले भर के थाना क्षेत्रों में महिला सुरक्षा कानूनों के प्रति जागरूकता लाने एवं महिलाओ में सशक्तिकरण जाग्रित करने को लेकर सानोधा आफचंद निवासी महिला के अदम्य साहस के परिचय को रियाल हीरो की भूमिका के रूप में जगह जगह उक्त महिला का स्वागत सम्मान किया जा रहा है।
इसी के चलते देवरी क्षेत्र के गौरझामर थाना अंतर्गत बिधा भारती सरस्वती शिशु मंदिर गौरझामर मै थाना प्रभारी अरविंद सिंह ठाकुर के द्वारा मुख्यमंत्री द्वारा चलायी जा रही महिला सुरक्षा व जागरूकता अभियान को लेकर महिला जागरूता अभियान , महिला का सम्मान असली हीरो की पहचान कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
जिसमे मुख्य अतिथि श्री बाई व महिला विशेष पुलिस ईकाई सागर प्रभारी ज्योति तिवारी रही कार्यक्रम प्रारंभ होने के पहले थाना प्रभारी गौरझामर अरबिंद्र सिंह ठाकुर ने मुख्य अतिथि श्री बाई को साल श्री फल देकर सम्मानित किया कार्यक्रम मै स्कूल की छात्राओ को महिला के साथ होने वाले अपराधो से जागरूक कर उनसे बचने तथा गलत का बिरोध करने जागरूक रहने आदि के बारे मै बताया गया साथ ही चाईल्ड लाईन के 1098 टोल फ्री नंबर के बारे में बताया गया कि यह नम्बर 14 से 18 बर्ष के बच्चो की मदद के लिये है इसका सभी छात्राये अपनी सुरक्षा के लिये उपयोग करे ।
साथ ही मुख्यअतिथि श्री बाई ने सभी को जागरूक करते हुये कहा जिस प्रकार मेने एक महिला की मदद की और जिले मै मुझे महिला का सुरक्षा को लेकर हीरो बनाया गया मै चाहती हू आप सभी भी महिलाओं की रक्षा करे व सम्मान करे और आप भी हीरो बने क्योकि महिला का सम्मान करना ही सबसे बडा धर्म है महिला माता है महिला पुत्री है महिला ही हमारा गौरव इनकी रक्षा करना हमारा कर्तव्य है l वही कार्यक्रम मै महिला पुलिस बिशेष ईकाई सागर की टीम मै मोनू मोरिस धरमू पटेल हेमराज पटेल योगेश राठोर सुषमा यादव बर्षा ठाकुर सोनम रजक ने महिला अपराधो के बारे मै एक नाट्य कार्यक्रम के माध्यम से बताया कि किस प्रकार से महिलाओ के साथ अपराध किये जाते है नाटक के माध्यम से अपराधो को बताकर उस के द्वारा लोगो को बताया गया कि हमे महिलाओ का सम्मान करना चाहिये एवं उनकी रक्षा करना चाहिये यही हम सब का कर्तव्य है कार्यक्रम मै गौरझामर थाना प्रभारी अरबिन्द्र सिंह ठाकुर व देवरी थाना प्रभारी प्रशान्त सेन द्वारा अपने अपने क्षेत्र मै महिला सुरक्षा को लेकर विशेष रूप मुहिम चलाने की बात की गई एवं कहा गया कि चाहे स्कूल कालेज की छात्राये हो या अन्य महिलाये हो सभी के लिये पुलिस हमेशा खडी है व अपराधीयो के लिये पुलिस हमेशा सख्त है l कार्यक्रम मै सरस्वती शिशु मंदिर गौरझामर प्राचार्य मुन्ना लाल गोयल शासकीय कन्या शाला प्राचार्य एसएस ठाकुर एस आई मनोज जंघेला आदि बडी संख्या में लोग उपस्थित रहे।


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000