♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

जिंदगी की जंग लड़ रहे श्योपत नाथ के सहयोग के लिए आगे आये कई हाथ

मोमासर में कार्यरत तकनीकी सहायक श्योपत नाथ के 11 केवी लाइन से करंट लगने के बाद उसके इलाज हेतु सहयोग राशि जुटाने की मुहिम असर करने लगी, ग्रामीण एंव अन्य अपनी सामर्थ्य के अनुसार पीड़ित के लिए सहयोग कर रहे है।
इसी क्रम में भैरव मित्र मंडल मोमासर ने 21000 की सहयोग राशि जमा की है।

गौरतलब है कि श्योपत नाथ बुधवार को एलटी का काम करने पोल पर चढ़ा था लेकिन उसके हाथ की केबल 11 हजार की लाइन से टच होने के कारण वह करंट की चपेट में आ गया। श्योपत नाथ का इलाज जयपुर में चल रहा है।
1. Basanti Devi
Ac no. 14298100013581
IFSC code . BARB0SRIDUN
Bank . BKGRB Bank
2. Shopat Ram
A/C Number :- 61171263685B
ank . State Bank of India
Ifsc Code :- SBIN 0031141
इस हेतु जो भी श्योपत नाथ के सहयोग हेतु आगे आएगा, खबर ही खबर उसका नाम और उसके द्वारा की सहयोग राशि की जानकारी अपनी खबर के माध्यम से आमजन तक पहुंचाएगा। उन्ही लोगो का नाम प्रकाशित किया जाएगा जो 500 से अधिक की राशि का सहयोग करेंगे।
इसके लिए आपको सिर्फ इतना करना करना है आप द्वारा जो भी सहयोगात्मक राशि होती है उसकी बैंक जमा पर्ची या ऑनलाइन का स्क्रीनशॉट, अपना नाम, गाँव का नाम हमे व्हाट्सप नंबर 9587570001 या ईमेल khabarhikhabar20@gmail.com पर भेज सकते है।
 
 


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000