शास्त्रीय गायक पंडित जसराज नही रहे। अमेरिका में निधन
जाने-माने शास्त्रीय गायक पंडित जसराज नहीं रहे। उनका अमेरिका में निधन हो गया है।
जसराज भारत के प्रसिद्ध शास्त्रीय गायकों में से एक थे। जसराज का संबंध मेवाती घराने से रहा। जसराज जब चार वर्ष उम्र में थे तभी उनके पिता पण्डित मोतीराम का देहांत हो गया था और उनका पालन पोषण बड़े भाई पंडित मणिराम के संरक्षण में हुआ।
प. जसराज ने संगीत दुनिया में 80 वर्ष से अधिक बिताए और कई प्रमुख पुरस्कार प्राप्त किए। शास्त्रीय और अर्ध-शास्त्रीय स्वरों के उनके प्रदर्शनों को एल्बम और फिल्म साउंडट्रैक के रूप में भी बनाया गया है। जसराज ने भारत, कनाडा और अमेरिका में संगीत सिखाया है। उनके कुछ शिष्य नामी संगीतकार भी बने हैं।
#BreakingNews: प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित जसराज का निधन, अमेरिका के न्यू जर्सी में हुआ पंडित जसराज का निधन, 90 वर्ष की उम्र में ली पंडित जसराज ने आखिरी सांस #PanditJasraj pic.twitter.com/2CdUjDb7Nz
— First India News (@1stIndiaNews) August 17, 2020