
रतनगढ़ विधायक को धमकी भरा फोन, रूपये का इंतजाम कर लेना वरना…
गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से रतनगढ़ (चूरू) से भाजपा विधायक अभिनेष महर्षि को धमकी भरा कॉल आया है। कॉल करने वाले ने खुद को रोहित गोदारा बताया और महर्षि से दो करोड़ रुपए की फिरौती मांगी। नहीं देने पर राजू ठेहट जैसा हाल करने की धमकी दी। विधायक ने बुधवार शाम को रतनगढ़ थाने में रिपोर्ट दी थी।
उधर, चूरू SP राजेश कुमार मीना ने कहा- गुरुवार को रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच के लिए टीम गठित की गई है। उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी
रतनगढ़ सीआई सुभाष बिजारणिया ने बताया कि विधायक महर्षि की ओर से मामला दर्ज कराया गया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि बुधवार दोपहर वह अपने घर पर थे। तभी दोपहर करीब दो बजे मेरे मोबाइल पर कॉल आया। कॉल करने वाले ने धमकी देते हुए कहा- अभिनेष महर्षि बोल रहे हो क्या? मैं रोहित गोदारा बोल रहा हूं। गौर से सुनना। मुझे दो करोड़ रुपए चाहिए। तुम्हारे पीछे हमारे आदमी लगे रहते हैं। दो करोड़ का इंतजाम कर लेना नहीं तो वही हाल होगा, जो राजू ठेहठ का हुआ था। इसको मेरी चेतावनी समझ लेना। इसके बाद विधायक ने शाम 6.30 बजे रतनगढ़ थाने में रिपोर्ट दी।