♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

देवरी ब्लाक के सेंटरो पर गरीब ग्रामीण मजदूरी छोड वैक्सीन लगवाने पहुचे , वैक्सीन की आयी कमी से ग्रामीण जन परेशान होकर लौटे अपने घर

 

वैक्सीन की कमी के बाबजूद भी अपर कलेक्टर की लगातार देवरी ब्लाक के अधिकारी कर्मचारी पर कार्यवाही बनी चर्चा का बिषय

देवरी – देवरी ब्लाक मै दिन बुधवार को कोरोना वैक्सीन महाअभियान के दूसरे दिन देवरी मै करीब 21 सेंटर ग्राम पंचायतो में बनाये गये थे जिससे सभी ग्रामीण जन को 100% वैक्सीनेशन कर कोरोना महामारी से बचाया जा सके जिसके लिये अभियान के दूसरे दिन देवरी मै करीब 2500 टीका लगने का टारगेट आया जिसमे 2750 टीका लगाये गये जिसमे वैक्सीनेशन के लिये 21 सेन्टर मै एक सिमरिया हर्रा खेडा ने 1 बजे ही 100 डोज के टारगेट को पूरा कर लिया गया।
वहां पंचायत सरपंच रविता ठाकुर सचिव गनेशी बाई सहसचिव हरप्रसाद ठाकुर व डॉक्टर इन्द्रपाल सिंह लोधी एनएनएम अल्का लाल एभी डी राकेश प्रजापति आंगनवाडी कार्यकर्ता सपना दुबे ,कला कुर्मी सहायिका ओमवती कुरमी आशा सहयोगी राधारानी सुनीता कुर्मी तथा शिक्षक मुलायम लोधी ग्यानी ठाकुर मोहन सिंह चक्रेश जैन हेमराज कुर्मी धनश्याम अरिहवार राम अवतार चढार आदि टीम द्वारा सक्रियता के शासन के व बरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशानुसार ग्राममे घर घर जाकर लोगो को जागरूक किया जिस के परिणाम ये रहा कि वैक्सीन 100 डोज दोपहर 1 बजे ही खत्म हो गई।
उसके बाद ग्राम के एक सैकडा लोग जो बेहद गरीब है मजदूरी छोड कर बैक्सीन लगवाने आये थे वो बिना वैक्सीन लगवाये अपने घर लौट गये ऐसा ही अन्य सेन्टरो मे से सिंगपुर गजन , पिपरिया पाठक , धुलतरा पड़रई बुजुर्ग मुढेरी चिरचिटा सुखजू आदि स्थानो पर भी टारगेट से ज्यादा ग्रामीण जन वैक्सीन लगवाने सेन्टरो पर पहुंचे जिनमे सैकडो लोग वेहद गरीब परिस्थिति के है जो अपनी मजदूरी को छोड़कर वैक्सीन का टीका लगवाने पहुंचे थे जहां पर उनसभी को बिना वैक्सीन लगवाये ही बापिस घर लौटना पड़ा जिसको लेकर ग्रामीणजनो मै प्रशासन व सरकार के खिलाफ आक्रोश व वडा ही गुस्सा नजर आया वही कुछ महिलाओ ने तो प्रशासन व सरकार को खरी खोटी सुना के घर वापिस लौटी वही देवरी ब्लाक मै वैक्सीनेशन सेंटर पर ड्यूटी कर रहे अधिकारी कर्मचारी यो में भी चर्चा का विषय बना हुआ है कि सागर के अपर कलेक्टर अखिलेश जैन जो कोविड 19 वैक्सीनेशन महाअभियान के पहले दिन से ही ड्यूटी रत कर्मचारियो पर कार्यवाही करते नजर आ रहे है जिसमे पहले दिन कासखेडा पंचायत सचिव व पीसीओ को सस्पेंड किया गया वही दूसरे दिन बेलखेडी राजा के सेन्टर पर शिक्षिका रिचा दांगी को सस्पेंड किया जबकि ऐसी सख्त कार्यवाही के साथ वैक्सीन भी उपलब्ध कराते तो अच्छा था ग्रामो में वैक्सीन की कमी से हो रहे परेशान ग्रामीणो के लिये वैक्सीनेशन कराने टीका पर्याप्त उपलब्ध कराना चाहिये न कि देवरी ब्लाक के कर्मचारी अधिकारी बस पर ही कार्यवाही करना चाहिये देवरी ब्लाक ने जबकि पूरे जिले मै अब्बल स्थान प्राप्त किया है फिर भी देवरी ब्लाक के कर्मचारी यो पर कार्यवाही करना बडा ही संसय का विषय बना हुआ है l जबकि अन्य ब्लाको मै टारगेट से कम बैक्सीनेशन किया जा रहा पर वहां कोई कार्यवाही नही की जा रही है l


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000