ट्रक दुर्घटना में मरने वालों की संख्या तीन हुई
बीकानेर जिले के कोलायत तहसील के गजनेर थाना क्षेत्र में शनिवार अलसुबह दो ट्रकों में आमने- सामने भिड़ंत में मरने वालों की संख्या तीन हो गई है। इस हादसे में मारे गए दो जनों की शिनाख्त हो गई है। जानकारी के अनुसार जामसर निवासी आसूराम,पिथरासर निवासी ओमप्रकाश इस दर्दनाक हादसे के शिकार हुए है। जबकि एक जने की अभी भी शिनाख्त नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस ने तीनों के शवों को मोर्चरी में रखवा दिया है। जानकारी में रहे कि शनिवार सुबह सवा छह बजे के करीब गोलरी फांटे के पास दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भयंकर था कि दोनों वाहनों का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद एक ट्रक का डीजल टैंक फट गया और आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। राजमार्ग पर दोनों पर वाहनों की कतारें लग गई। हादसे की सूचना के बाद गजनेर व कोलायत पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों व अन्य वाहन चालकों की मदद से वाहनों में आग पर काबू पाने की कोशिश की। बाद में दमकल की मदद से आग पर काबू पाया जा सका।